Move to Jagran APP

राज्यसभा चुनाव मामला: आखिर क्यों हिमाचल और हरियाणा आए आमने-सामने? प्लेन कंपनी से पूछताछ करने गई पुलिस को नहीं मिला सपोर्ट

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान जिन नेताओं ने क्रॉस वोटिंग की और जिन्हें बाद में हेलीकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराई गई। उस हवाई कंपनी से पूछताछ के लिए शिमला पुलिस हरियाणा के गुरुग्राम गई लेकिन पुलिस को वहां लोकल पुलिस से सपोर्ट नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस खाली हाथ वहां से लौट आई। इस मामले को पुलिस अब न्यायालय के समक्ष रखेगी।

By rohit nagpal Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:25 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल पुलिस गुरुग्राम पहुंची हवाई कंपनी से पूछताछ करने (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने के मामले में हरियाणा और प्रदेश पुलिस आमने-सामने आ गई है।

राज्यसभा चुनाव के कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के मामले में जिन नौ विधायकों को हेलीकॉप्टर सेवा दी गई थी। उस कंपनी से पूछताछ के लिए शिमला पुलिस हरियाणा के गुरुग्राम पहुंची। लेकिन यहां उन्हें लोकल पुलिस का सपोर्ट नहीं मिला।

दो दिन के लिए गरुग्राम गई थी पुलिस

शिमला पुलिस पिछले दो दिन तक गुरुग्राम में इस मामले (क्रॉस वोट करने वाले विधायको को हवाई यात्रा) में हेलीकाप्टर कंपनी के मालिकों से पूछताछ के लिए गई थी।

स्थानीय पुलिस की ओर से कोई सहयोग न मिलने के कारण वे पूछताछ किए बगैर ही वापस लौट आई हैं। अब शिमला पुलिस पूरे मामले को न्यायालय के समक्ष रखेगी। इसमें फिर से सर्च वारंट या फिर पूछताछ के लिए शिमला आने के आदेश न्यायालय के करवाने की मांग कर सकती है।

क्या है मामला?

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में शिमला पुलिस ने अपनी तैयारी हेलीकाप्टर कंपनी के कार्यालय में दबिश देने की भी की थी।

इससे पहले जहां शिमला पुलिस ने गुरुग्राम की एक हेलीकॉप्टर कंपनी के कार्यालय में दबिश देने के लिए पहुंची थी। वहां पर स्थानीय पुलिस ने काफी समय तक इन्हें थाने में बिठाए रखा, न ही किसी तरह का सहयोग दिया।

बता दें कि इस मामलें में शिमला पुलिस लगातार पूर्व विधायकों व इस मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी से भी पूछताछ कर चुकी है।

इसके साथ ही हरियाणा व उत्तराखंड के नेताओं से भी पूछताछ कर चुकी है। आने वाले दिनों में इस मामले में ओर बड़े राजनीतिक लोगों के पूछताछ की जा सकती है।

दौरान व इसके बाद हेलीकाप्टर में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायकों व पूर्व में तीन निर्दलीय विधायकों को घुमाने के मामले में शिमला पुलिस गुरुग्राम में हेलीकाप्टर कंपनी के मालिक के कार्यालय में दबिश देने व उनसे पूछताछ के लिए शिमला बुलाने के लिए न्यायालय से राहत मांगने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! तारा देवी से शिमला के बीच बनेगा एशिया का सबसे लंबा रोपवे, सिर्फ 15 मिनट में तय होगा रोमांच से भरा सफर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।