Himachal Politics: कांग्रेस के दिग्गज नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी होंगे हिमाचल से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार
हिमाचल से राज्यसभा सीट (Himachal Rajya Sabha Seat) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है। इस क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा का उम्मीदवार नियुक्त किया गया है। वह आज शिलमा में नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो रहा है जिसके चलते राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हिमाचल से राज्यसभा सीट (Himachal Rajya Sabha Seat) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है। इस क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा का उम्मीदवार नियुक्त किया गया है। वह आज शिमला में नामांकन दाखिल करेंगे।
चार राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा हुई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने चार राज्यों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्यसभा चुनाव द्विभाषिक चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान से सोनिया गांधी, बिहरा से डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे और हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का नाम घोषित किया है।
27 फरवरी को होंगे चुनाव
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। इनकी छंटनी 16 फरवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी और इसी दिन रिजल्ट आएंगे। विधानसभा परिसर में मतदान का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा। परिणाम देर शाम को घोषित होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।