Himachal Politics: हिमाचल में बड़ा धमाका होने की आशंका, राजनीतिक दबाव से दूर रखने को हुई विधायकों की शिफ्टिंग
Himachal Politics हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में बड़ा धमाका होने वाला है। राजनीतिक दबाव से दूर रखने के लिए अयोग्य विधायकों की शिफ्टिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीमकोर्ट से यदि इन विधायकों के पक्ष में कोई फैसला आता है तो भाजपा निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर 34 का आंकड़ा छू लेगी। छह अयोग्य घोषित विधायकों के मसले पर अगले सप्ताह सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होना प्रस्तावित है।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल की राजनीति में अगले सप्ताह कुछ बड़ा होने की आशंका दिखने लगी है। पंचकूला के ललित होटल में रखे हुए छह अयोग्य घोषित व तीन निर्दलीय विधायकों को उत्तराखंड के ऋषिकेश में शिफ्ट कर दिया गया है।
भले ही इस शिफ्टिंग को सभी राजनेता सामान्य बताएं लेकिन यह साफ संकेत दे रहा है कि विधायकों पर किसी तरह का सरकार का दबाव न पड़े या सरकार के दबाव से उन्हें दूर रखने के लिए ये कसरत की गई है। इसलिए अब कुछ बड़ा जल्द ही करने की तैयारी दिख रही है। इसी तैयारी में यह कदम उठाया गया है।
अध्यक्ष के पास रहेगा वोट का हक
जानकारी के मुताबिक सुप्रीमकोर्ट से यदि इन विधायकों के पक्ष में कोई फैसला आता है तो भाजपा निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर 34 का आंकड़ा छू लेगी। इतना ही आंकड़ा कांग्रेस के पास होगा लेकिन कांग्रेस में को इसमें से एक सदस्य को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठना होगा। इसलिए सदन के भीतर आंकड़ों की स्थिति काफी रोचक होगी। बाद में वोट का हक अध्यक्ष के पास भी रहेगा।यह भी पढ़ें: Himachal News: 'केंद्र से मिल रहे अरबों रुपये, सत्ता सुख भोग रही प्रदेश सरकार...'; हर्ष महाजन ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
सुधीर शर्मा ने इटरनेट पर किया पोस्ट
दूसरी तरफ विस से अयोग्य घोषित विधायकों ने खुले रूप से कहना शुरू कर दिया है कि उन्हें अपहरित करके नहीं बल्कि वह अपनी इच्छा से आए हैं। सुधीर शर्मा ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा है कि हमें अपहरित नहीं किया गया बल्कि हम अपनी इच्छा से यहां आए हैं। इसी तरह से अन्य विधायक राजेंद्र राणा और यहां तक की निर्दलीय विधायक भी है दावा करते आ रहे हैं कि वह किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी इच्छा से यहां रह रहे हैं।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election से पहले अब असंतुष्टों को मनाएगी सुक्खू सरकार, बागी विधायकों को वापस लाने की रणनीति पर काम शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।