हिमाचल के स्कूलों में 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें डेटशीट
Himachal Pradesh School Date Sheet हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में गैर-बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। समग्र शिक्षा अभियान ने डेटशीट (Himachal School Date Sheet) जारी कर दी है। परीक्षा सुबह 1030 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh School Date Sheet: प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में गैर बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। समग्र शिक्षा अभियान ने डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि स्कूलों को प्रश्नपत्र समय पर पहुंचाने के लिए व्यवस्था कर दी गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
पहली से चौथी कक्षा की डेटशीट
छठी से सातवीं कक्षा की डेटशीट
एचपीयू ने बीएड की खाली सीटों के लिए फिर खोला आवेदन पोर्टल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला ने बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए फिर आनलाइन आवेदन पोर्टल खोल दिया है। आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर को रात 12 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की एडमिशन संबंधित वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।राज्य कोटे के तहत प्रवेश के लिए व दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में मंगलवार को दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। इसके अलावा मैनेजमेंट सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित कालेज में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा।यह भी पढ़ें- बिलासपुर में मनेगा हिमाचल सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न, सीएम का निर्देश- यादगार हो आयोजन, उपलब्धियों पर दें जोर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।