खुशखबरी! हिमाचल में 2039 शिक्षकों को दिवाली का तोहफा, बढ़ी हुई सैलरी के साथ मिलेगा 6 महीने का एरियर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2039 व्यावसायिक शिक्षकों को दिवाली का तोहफा दिया है। इन शिक्षकों के वेतन में 1200 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल 2024 से मिलेगा और छह माह का एरियर भी जारी किया जाएगा। इस वेतन वृद्धि से शिक्षकों को ईपीएफ और ईएसआईसी का भी लाभ मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2039 व्यावसायिक (वोकेशनल टीचर) शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी कर दिवाली का तोहफा दिया है। इन शिक्षकों को अप्रैल 2024 से 1200 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। इसके साथ ही छह माह का एरियर भी जारी किया जाएगा।
इतनी बढ़ेगी सैलरी
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई है। 19,500 रुपये का वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षकों को अब 20,700 रुपये वेतन मिलेगा। इस वेतन से ईपीएफ और ईएसआईसी भी कटेगा। 21,500 रुपये वेतन लेने वाले शिक्षक को 23,700 रुपये वेतन मिलेगा।
इनके वेतन में 2200 रुपये की बढ़ोतरी की है। इनके वेतन से भी ईपीएफ कटेगा। बीते शुक्रवार को व्यावसायिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से सचिवालय में मुलाकात की थी।
वेतन बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी
समग्र शिक्षा निदेशालय ने वेतन बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर वोकेशनल ट्रेनिंग कंपनियों को नवंबर में मिलने वाले अक्तूबर के वेतन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अप्रैल से सितंबर तक का इन शिक्षकों काे एरियर 20 अक्तूबर तक दिया जाएगा। शिक्षकों ने सरकार से स्थाई नीति बनाने की मांग भी की है। सरकार उन्हें कम्पनी से छुटकारा दिलाये।
यह भी पढ़ें- संजौली मस्जिद की तीन मंजिलें अवैध घोषित, कोर्ट ने दो महीने में दिया ढहाने का आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।