हिमाचल में 23186 श्रमिक बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत आए, 44.54 करोड़ रुपए किए गए प्रदान
हिमाचल प्रदेश सरकार रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ चला रही है। कौशल विकास भत्ता योजना के तहत 75485 श्रमिकों को 89 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 23186 श्रमिकों को 44.54 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के तहत 72 लाख भत्ता प्रदान किया गया है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। कौशल विकास भत्ता योजना के अन्तर्गत प्रदेश में गत दो वर्षों में 75,485 श्रमिकों को इस योजना के दायरे में लाया गया।
योजना के तहत पात्र आवेदकों को 89.02 करोड़ रुपये कौशल विकास भत्ता वितरित किए गए हैं। जबकि 23,186 श्रमिकों को बेरोजगारी भत्ता योजना के दायरे में लाया गया और योजना के अन्तर्गत पात्र आवेदकों को 44.54 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया है।वहीं औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अन्तर्गत गत दो वर्षों में 72 लाख भत्ता प्रदान किया गया है और 269 नए पात्र आवेदकों को योजना के दायरे में लाया गया है।
771 किए गए साक्षात्कार
प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेलों एवं कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। जनवरी, 2023 से अब तक श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आठ रोजगार मेलों और 771 कैंपस साक्षात्कार किए गए और इनके माध्यम से 13,637 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है।इसके अलावा जनवरी 2023 से अब तक 1,327 आवेदकों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार कार्यालयों के माध्यम से रोजगार प्रदान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा 1 अगस्त, 2023 से रोजगार कार्यालयों में पुरी तरह से ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा आरंभ की गई है। जिससे युवा बिना रोजगार कार्यालय आए, घर बैठे या लोकमित्र केंद्रों आदि से पोर्टल पर जाकर पंजीकरण उवं पंजीकरण का नवीनीकरण करवा सकते हैं।
उक्त पोर्टल पर नियोक्ताओं के पंजीकरण का भी प्रावधान किया गया है। विभाग द्वारा युवाओं को रोजगार, स्व-रोजगार, उद्यमशीलता को बढ़ाने वाली योजनाओं तथा कौशल विकास कार्यक्रमों आदि के बारे आजीविका परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनवरी, 2023 से अक्तूबर, 2024 तक 81,019 युवाओं को लाभान्वित किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।40.57 करोड़ की राशि की गई विकास के लिए खर्च
वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा अगस्त, 2024 तक 10,182 नये कामगारों को पंजीकृत किया गया और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 40.56 करोड़ रुपये की राशि श्रमिकों के कल्याणार्थ व्यय की गई। राज्य सरकार द्वारा पहले दो वर्षों के दौरान 31.14 करोड़ रुपये 9,638 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानान्तरित किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा 238.59 करोड़ रुपये श्रम उपकर के रूप में विभिन्न संस्थानों से एकत्रित किए गए हैं।यह भी पढ़ें- Himachal News: विक्रमादित्य ने नव निर्मित पार्किंग का किया लोकार्पण, सिनेमा हॉल-होटल और दुकानें की भी सुविधाप्रदेश में दो वर्ष के दौरान आठ रोजगार मेलों व 771 कैंपस साक्षात्कार से 13,637 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। कौशल विकास भत्ता योजना 75,485 श्रमिकों को 89 करोड़ वितरित किए गए हैं।
सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश