Shimla Snowfall: हिमाचल की राजधानी शिमला में हिमपात से निपटने की तैयारी, पांच सेक्टर में बांटा शहर
Shimla Snowfall हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का मौसम आ गया है। दिसंबर में भारी हिमपात होता है। प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमपात से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Sat, 26 Nov 2022 09:15 AM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Snowfall, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमपात से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने हिमपात से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि इसके लिए टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया है। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र शिमला में नियंत्रण कक्ष पहले ही स्थापित कर दिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्राथमिकता के आधार पर सभी मार्ग खोलने के निर्देश दिए। जिला के सभी स्थानों पर पानी, बिजली, आवश्यक वस्तुएं, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं दूध की उचित व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा मजदूरों को तैयार रखने को कहा।
पांच सेक्टर में बांटा शहर
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शहर को हिमपात के लिए पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में संबंधित विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने सेक्टर वार सभी नोडल अधिकारियों को अपने अधीन सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर-एक के तहत संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां एवं भट्ठाकुफर, सेक्टर-दो के तहत ढली-संजौली बाईपास, आइजीएमसी, लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल, कैथू, भराड़ी, लांगवुड, चौड़ा मैदान, एजी आफिस, अनाडेल एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय होगा।
पांचवें सेक्टर में राज्य सचिवालय
इसके अलावा सेक्टर तीन के तहत टूटीकंडी, बाईपास एनएच सड़क वाया आइएसबीटी से शोघी तक, चक्कर, बालूगंज, टुटू, जतोग, नाभा, फागली, खलीणी, बीसीएस, विकासनगर एवं न्यू शिमला, सेक्टर चार के तहत डीसी कार्यालय, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड छोटा शिमला चौक तक, यूएस क्लब, ओकओवर, राजभवन, बेनमोर, रिज, जोधा निवास, हालीलोज, जाखू, रिच माउंट, राम चंद्रा चौक, केएनएच एवं हाईकोर्ट तथा सेक्टर पांच के तहत हिमाचल प्रदेश सचिवालय छोटा शिमला, नवबहार, ब्राकहस्ट, मैहली, कुसुम्पटी और पंथाघाटी शामिल हैं।