Move to Jagran APP

हिमाचल में उपभोक्ताओं की उड़ी नींद, फिर महंगी हुई बिजली; दूध और पर्यावरण सेस से बढ़ी दरें

Himachal Pradesh Electricity Hike हिमाचल प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। राज्य सरकार (Himachal Sarkar) ने बिजली दरों में दूध सेस और पर्यावरण सेस लगाकर दरों में इजाफा कर दिया है। घरेलू उपभोक्ताओं पर दूध सेस लागू होगा जबकि अन्य उपभोक्ताओं पर पर्यावरण सेस लगेगा। इस सेस से बिजली का बिल बढ़ जाएगा। इससे लोगों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी।

By rohit nagpal Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:10 PM (IST)
Hero Image
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बिजली हुई महंगी (जागरण फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। राज्य सरकार ने बिजली की दरों में दूध सेस व पर्यावरण सेस लगाकर दरों को बढ़ा दिया है।

घरेलू उपभोक्ता पर दूध सेस ही लागू होगा, हालांकि पर्यावरण सेस अन्य उपभोक्ताओं को लगा है। इससे अब बिजली का बिल ओर बढ़ जाएगा।

इस एक्ट में संशोधन के बाद के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट बिजली खपत पर 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल्क सेस अतिरिक्त देना होगा।

जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो होगा, उनपर इस सेस का बोझ नहीं पड़ेगा। इस सेस से आने वाला राजस्व हिमाचल में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Himachal Free Bijli: गरीब परिवारों को मिलती रहेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, आर्थिक संकट के बीच CM सुक्खू का एलान

पर्यावरण सेस से बढ़ाया जाएगा बिजली उत्पादन

इसके तहत पर्यावरण सेस के रुप में लघु औद्योगिक ऊर्जा यूनिट में पर्यावरण सेस के तौर पर 2 पैसे प्रति यूनिट, मध्यम औद्योगिक ऊर्जा पर 4 पैसे प्रति यूनिट, बड़े उद्योगों पर 10 पैसे प्रति यूनिट और कामर्शियल सेक्टर पर 10 पैसे प्रति यूनिट पर्यावरण सेस लगेगा।

अस्थाई कनेक्शन पर 2 रुपये प्रति यूनिट, स्टोन क्रेशर पर भी 2 रुपये प्रति यूनिट और इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन पर 6 रुपये प्रति यूनिट पर्यावरण सेस लगेगा।

किस पर कितना पर्यावरण सेस

  • लघु औद्योगिक ऊर्जा 0.02 प्रति यूनिट
  • मध्यम औद्योगिक ऊर्जा 0.04 प्रति यूनिट
  • बड़े औद्योगिक ऊर्जा 0.10 प्रति यूनिट
  • कॉमर्शियल कनेक्शन 0.10 प्रति यूनिट
  • अस्थाई कनेक्शन 2.00 प्रति यूनि
  • स्टोन क्रशर 2.00 प्रति यूनि
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन 6.00 प्रति यूनिट
  • हिमाचल में कितने बिजली उपभोक्ता
करीब 70 लाख की आबादी वाले हिमाचल प्रदेश में करीब 28 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। राज्य में व्यावसायिक उपभोक्ताओं की संख्या करीब 2 लाख हैं।

300 से ज्यादा बिजली खपत करने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी

हाल ही में हिमाचल सरकार ने फैसला लिया था कि जो उपभोक्ता 300 यूनिट से ज्यादा की बिजली खपत करते हैं उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाएगी। हिमाचल सरकार ने अधिक बिजली इस्तेमाल करने वालों की खपत को खत्म कर दिया था।

हालांकि, 300 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वालों की सब्सिडी पहले की तरह से जारी रहेगी सरकार ने इन आदेशों को पहली अक्टूबर से लागू करने के निर्देश जारी कर दिए थे। इन्हें सरकार की ओर से 1.3 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाती रही है। अब ये बंद कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- हिमाचल के लोगों के लिए जरूरी खबर, 300 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत करने वालों की सब्सिडी आज से खत्म

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।