कर्मचारियों को मिला दीवाली का डबल गिफ्ट, कुछ ही घंटे में DA के साथ अकांउट में आएगी सैलरी और पेंशन
दीवाली और धनतेरस के मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा दिया है। सरकार ने वेतन पेंशन और चार प्रतिशत डीए का भुगतान आज 28 अक्टूबर को करने का फैसला किया है। इससे प्रदेश के 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.90 लाख पेंशनरों को दोहरा वित्तीय लाभ मिलेगा। सरकार इस महीने 2800 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। दीवाली (Diwali 2024) और धनतेरस (Dhanteras) को देखते हुए प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को आज वेतन, पेंशन और चार प्रतिशत डीए का भुगतान होगा। प्रदेश सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों को वेतन-पेंशन चार दिन पहले भुगतान होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) द्वारा त्योहार को देखते हुए सरकार के सभी कर्मचारियों के साथ आउटसोर्स, आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ताओं, दिहाड़ीदारों व मल्टी टास्क कर्मियों को 28 अक्टूबर को वेतन भुगतान करने के आदेश दिए थे। जिसके तहत 1.80 लाख कर्मचारियों को और 1.90 लाख पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को दोहरा वित्तीय लाभ प्राप्त होगा।
सरकार दे रही इतने करोड़ का वित्तीय लाभ
चार प्रतिशत डीए के तहत 600 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रविधान किया गया है। दीवाली से पहले इस माह सरकार 2800 करोड़ के वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है। वेतन-पेंशन अग्रिम भुगतान करने की व्यवस्था के साथ-साथ वित्त विभाग ने डीए जारी करने की अधिसूचना पहले ही कर दी थी, जिसके तहत अब केवल भुगतान होना शेष है।चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 20 हजार साथ मिलेंगे
प्रदेश सरकार के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को चार प्रतिशत डीए के साथ सरकार ने 20 हजार रुपये की धनराशि देने का निर्णय लिया है। ये धनराशि बकाया एरियर से संबंधित है। इससे पहले में तीस हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मी लाभांवित होंगे। दीवाली और धनतेरस से पहले हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की तरफ से कर्मचारियों को तोहफा दिया है।
75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को पूरा एरियर
75 वर्ष से अधिक आयु के 35 हजार पेंशनरों को पूरा एरियर मिलेगा। समूची धनराशि प्रत्येक पेंशनर के खाते में पहुंचेगी। वर्ष 2016 के वेतनमानाें के तहत उनकी भी पेंशन बढ़ी थी, लेकिन उनको एरियर नहीं मिल पाया था। इनकाे बकाया एरियर 22.50 प्रतिशत था ,जो अब एकमुश्त चुकता कर दिया है। इस पर 100 करोड़ वित्तीय भार पड़ेगा।यह भी पढ़ें- खुशखबरी! दीवाली में घर जानें वालों को नहीं होगी दिक्कत, HRTC चलाएगा 155 अतिरिक्त बसें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।