Move to Jagran APP

हिमाचल में किसानों से 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी सरकार, कृषि मंत्री चंद्र कुमार का एलान

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने किसानों से 3 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदने का एलान किया है। यह गोबर जैविक खेती के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार ने गोबर खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और तीन कंपनियां इसके लिए आई हैं। ये कंपनियां बैग और पैकिंग के साथ ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करेंगी।

By Yadvinder Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 05 Nov 2024 09:14 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में किसानों से 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी सरकार
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल में किसान भाइयों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल प्रदेश की सुक्खू  सरकार गोबर खरीद की अपनी गारंटी को जल्द पूरा करने जा रही है। इस संबंध में गोबर खरीद की प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया है। अब जल्द ही पशुपालक गोबर को बेच सकेंगे। 

खास बात है कि किसानों से तीन रुपये प्रति किलो के आधार पर गोबर खरीदा जाएगा पर गोबर साधारण नहीं ऑर्गेनिक यानी जैविक तौर पर खरीदा जाएगा। इस बात की जानकारी कृषि मंत्री चंद्र कुमार (Chandra Kumar) ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

कृषि मंत्री ने बताया कि गोबर खरीद को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। चंद्र कुमार ने बताया कि गोबर खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। तीन कंपनियां इसके लिए आगे आई हैं।

कृषि फार्म में प्रयोग किया जाएगा

ये निजी कंपनियों बैग और पैकिंग के साथ ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करेंगी और उनसे चार से पांच रुपये की दर से खरीदा जाएगा। इसे पहले सरकारी कृषि फार्म में उपयोग किया जाएगा जहां पर प्राकृतिक तौर पर फसलों और सब्जियों को तैयार किया जाएगा।

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि गोबर खरीद और सरकारी कृषि फार्म में इनके उपयोग किए जाने और बंद पड़े फार्मों में दोबारा से कृषक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी उपनिदेशकों को निर्देश दिए गए हैं।

हिमाचल सरकार ने किया था गोबर खरीद का वादा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 गारंटी दी थी। इसमें दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदने का भी वादा किया गया था। दो साल होने को हैं, लेकिन यह गारंटी लागू नहीं हो पाई थी। अब इसे शुररू करने की बात की जा रही है।

कांग्रेस ने दी थीं ये गारंटियां

  • पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) होगी बहाल की जाएगी
  • महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे
  • महंगाई की मार कम होगी, 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी
  • प्रदेश के 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे
  • बागवान अपनी फसल की कीमत खुद तय करेंगे
  • युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड दिया जाएगा
  • मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज
  • हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
  • गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
  • दो रुपये प्रति किलो में होगी गोबर खरीदी
यह भी पढ़ें- हिमाचल में 6297 प्री-प्राइमरी प्रशिक्षकों की भर्ती जल्द, 12वीं में 50 फीसदी नंबर आएं हैं तो कर सकेंगे अप्लाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।