Move to Jagran APP

हिमाचल में HAS अधिकारियों का हुआ तबादला, पढ़ें अब किसे कहां मिली तैनाती?

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचएएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। मनोज कुमार को एसडीएम उदयपुर लाहौल स्पीति केश्वराम को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज चंबा संकल्प गौतम को परियोजना निदेशक आइटीडीपी केलंग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। किरण गुप्ता को उप सचिव वित्त लगाया गया है। अमर चंद को अवर सचिव गृह राजेश गौतम को अवर सचिव सचिवालय प्रशासन लगाया गया है।

By Yadvinder Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:32 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल सरकार ने एचएएस अधिकारियों के तबादले से जुड़े आदेश जारी किए
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Transfer News:  प्रदेश सरकार ने एचएएस अधिकारियों के तबादले से जुड़े आदेश जारी किए हैं। जारी किए गए आदेशों के अनुसार परियोजना निदेशक आइटीडीपी केलंग मनोज कुमार को एसडीएम उदयपुर जिला लाहौल स्पीति, एसडीएम उदयपुर केश्वराम को संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज चंबा लगाया है। वह एसी टू डीसी चंबा पृथी पाल सिंह को इस अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।

वहीं, दूसरी ओर  एसी टू डीसी लाहौल स्पीति संकल्प गौतम को परियोजना निदेशक आइटीडीपी केलंग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा उप सचिव जल शक्ति विभाग किरण गुप्ता को उप सचिव वित्त लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! 2 साल की कॉन्ट्रेक्ट जॉब के तुरंत बाद परमानेंट होंगे फॉरेस्ट गार्ड, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

अधिकारियों की तैनाती और तबादला के आदेश जारी

इसके अलावा सचिवालय सेवाओं के अधिकारियों की तैनाती व तबादला आदेश जारी किए गए हैं। राजीव चौहान के अवर सचिव पद पर पदोन्नत होने के बाद अवर सचिव योजना, अमर चंद को पदोन्नति के बाद अवर सचिव गृह लगाया है। वह अवर सचिव डिजिटल टेक्नॉलॉजी विजय कुमार को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे। राजेश गौतम को पदोन्नति के बाद अवर सचिव सचिवालय प्रशासन लगाया गया है।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश पुलिस में भी बड़ा फेरबदल किया गया था। उस दौरान प्रदेश में 24 एसआई यानी उप निरीक्षकों और 12 चालकों को बदला गया था।

यह भी पढ़ें- Himachal Transfer News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 19 नायब तहसीलदारों और 4 तहसीलदारों के किए तबादले

जारी किए गए आदेशों के अनुसार जिन एसआई को तब्दील किया गया है। उनमें यशपाल को शिमला से ऊना, पूनम को ऊना से शिमला, कुलदीप कुमार को स्टेट विजिलेंस से द्वितीय आईआरबीएन, अंदेश कुमार को प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ से पीटीसी डरोह, कमलेश चंद को चंबा से द्वितीय आईआरबीएन, आशा देवी को चंबा से द्वितीय आईआरबीएन को बदला गया था।

12 कॉन्स्टेबल चालकों की भी हुई बदली

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 12 कॉन्स्टेबल चालकों को बदल गया है। दिन कॉन्स्टेबलों को बदला गया हैं। उनमें विशाल ठाकुर को प्रथम आईआरबीएन से ऊना, विशाल कुमार को कांगड़ा से पुलिस जिला नुरपूर, राजेंद्र कुमार को चतुर्थ आईआरबीएन से कांगड़ा, प्रतीक को शिमला से एसडीआरएफ द्वितीय आईआरबीएन सकोह, सौरभ शर्मा को 6वीं आईआरबीएन से द्वितीय आईआरबीएन में बदला गया है।

यह भी पढ़ें- हाटी समुदाय को आरक्षण पर CM सुक्खू का बड़ा बयान, कहा- अदालत में मजबूती से करेंगे पैरवी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।