सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं! कार्रवाई न होने पर अधिकारी भी होंगे निलंबित
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के अलावा जिला या अन्य स्थानीय सड़कों पर सरकारी भूमि पर होने वाले अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई अधिकारी अतिक्रमण हटाने में विफल रहता है तो उसे बर्खास्त भी किया जा सकता है। हाईकोर्ट ने यह आदेश जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए हैं।
विधि संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों के अलावा जिला या अन्य स्थानीय सड़कों पर अथवा इसके किनारों के साथ सरकारी भूमि पर कोई अनधिकृत निर्माण और अतिक्रमण न हो। अतिक्रमण न हटाने वाले अधिकारियों पर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई होगी। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश राकेश कैंथला की खंडपीठ ने जनहित याचिका का निपटारा करते हुए यह आदेश जारी किए।
अतिक्रमण को तुरंत हटाने के लिए उचित कदम उठाएं- हाईकोर्ट
कोर्ट ने कहा कि बेशक विवादित अतिक्रमण हटा दिए हैं फिर भी सभी संबंधित प्राधिकारियों को आदेश दिए जाते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच (पंजाब के फिरोजपुर से हिमाचल के शिपकी ला) पर और इसके आसपास अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण या किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।कोर्ट ने राजस्व, लोक निर्माण व नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, पंचायत, विशेष क्षेत्र विकास समिति, योजना क्षेत्र और अन्य स्थानीय स्व-निकायों के संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर या इनके इनके साथ की सरकारी भूमि पर अनधिकृत निर्माण व अतिक्रमण न हो।
इसका पता चलने पर तुरंत उच्च व सक्षम प्राधिकारी या अधिकारी को रिपोर्ट करें। इसके बाद सक्षम प्राधिकारी अनधिकृत निर्माण व अतिक्रमण को तुरंत हटाने के लिए उचित कदम उठाएं।
'सरकारी भूमि पर फिर से अतिक्रमण न हो'
संबंधित अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग या इसके साथ लगती सरकारी भूमि पर अनधिकृत संरचना व अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो, जिसे पहले ही हटा दिया है। कर्तव्य का पालन करने में विफल रहने पर अवमानना कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।रिपोर्ट न करने या रिपोर्ट किए गए मामले की अनदेखी करने के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी को सेवा से हटाने या बर्खास्तगी सहित विभागीय कार्रवाई के साथ कानून के अनुसार आपराधिक कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा।यह भी पढ़ें- Himachal Tourism: हिमाचल में घूमने के सबसे बेस्ट दिन, होटलों में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; घर बैठे करें बुकिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।