Move to Jagran APP

हिमाचल में पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर, अब बैरियर पर नहीं लगानी होगी लाइन; फास्टैग से कटेगा शुल्क

Himachal Tourism हिमाचल प्रदेश के पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें बैरियर पर लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। राज्य सरकार ने बैरियर पर फास्टैग से वाहन शुल्क काटने की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। इसी वित्त वर्ष में नई प्रणाली शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी और समय की भी बचत होगी।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Mon, 07 Oct 2024 09:49 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल के प्रवेशद्वारों में बैरियर पर अब पर्यटकों को नहीं लगानी होगी लाइन
राज्य ब्यूरो,  शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के प्रवेशद्वारों में बैरियर पर अब पर्यटकों को लंबी कतारों से मुक्ति मिलने वाली है। बैरियर पर फास्टैग से वाहन शुल्क कटेगा। राज्य सरकार ने कंपनी चयन के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। कराधान विभाग इसी वित्त वर्ष में नई प्रणाली शुरू करेगा।

चयनित कंपनी सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, ऊना व कांगड़ा जिलों के बैरियर पर काम करने वाली कंपनियों को फास्टैग उपलब्ध करवाएगी। सरकार को अभी बैरियर की नीलामी से वार्षिक 150 करोड़ रुपये का शुल्क प्राप्त होता है।

अभी हाथ से रसीद काटी जा रही है। हिमाचल नंबर के छोटे वाहनों को शुल्क नहीं चुकाना होगा। प्रदेश के व्यावसायिक वाहनों के साथ अन्य राज्यों से आने वाले प्रत्येक वाहन को भुगतान करना पड़ता है।

वाहनों की लंबी कतार से मिलेगी राहत

हिमाचल के प्रवेशद्वार परवाणू में प्रवेश शुल्क चुकाने के लिए वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इस तरह की स्थिति में वाहनों में बैठे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन अब ऐसी परेशानियों का समाधान नई प्रणाली शुरू होने से निकलेगा। साथ ही समय की भी बचत होगी।

55 बैरियरों में से पांच पर फास्टैग शुरू होगा

अभी प्रदेश के 55 बैरियरों में से पांच पर ही फास्टैग शुरू होगा। इनमें सोलन जिले के परवाणू, सिरमौर जिले के गोविंदघाट, ऊना जिले के मैहतपुर, कांगड़ा जिले के नूरपुर में कंडवाल व बिलासपुर जिले के गरामोड़ा बैरियर पर फास्टैग से प्रवेश शुल्क भुगतान करने की सुविधा शुरू होगी। प्रादेशिक सड़कों पर यह व्यवस्था नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से लौटे सीएम सुक्खू, कर्मचारियों के बाद अब पेंशनर को मिलेंगे पेंशन, डीए-एरियर के संबंध में हो चुकी बैठक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।