खुशखबरी! हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, सुपरवाइजर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी
हिमाचल प्रदेश (Job Alert Himachal Pradesh) के शिमला के क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में 7 अक्टूबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड और कोटी रिजाॅर्ट लिमिटेड विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लेंगे। सिक्योरिटी गार्ड सिक्योरिटी सुपरवाइजर असिस्टेंट स्टेवार्ड रूम बॉय और यूटी/डिश वॉशर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड लाॅ विल्ला बिल्डिंग अपोजिट बस स्टॉप ढांडा, पोस्ट ऑफिस टूटू, जिला शिमला द्वारा विभिन्न पदों के लिए सात अक्तूबर सुबह 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
महिला एवं पुरुष के लिए सिक्योरिटी गार्ड के 30 पद और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 05 पद निकाले गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं और ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 62307-15543 पर संपर्क कर सकते हैं।
यहां भी होंगे साक्षात्कार
इसके अतिरिक्त कोटी रिजाॅर्ट लिमिटेड, गांव सधोड़ा, पोस्ट ऑफिस बल्देयां, तहसील व जिला शिमला द्वारा विभिन्न पदों के लिए सात अक्टूबर, 11 बजे होटल कोटी रिजाॅर्ट लिमिटेड, गांव सधोड़ा, पोस्ट ऑफिस बल्देयां, तहसील व जिला शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।महिला एवं पुरुष के लिए असिस्टेंट स्टेवार्ड के 2 पद, रूम बाॅय के 2 पद और यूटी/डिश वाशर के 2 पद निकाले गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 10वीं होना अनिवार्य है।इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित सात 11 बजे अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित आना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।