Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल में सभी लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, 66.97 प्रतिशत हुई वोटिंग
Himachal Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर लोकसभा और छह सीटों पर विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। सात हजार से ज्यादा मतदान केंद्र स्थापित किए गए। चार लोकसभा सीटों पर 37 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। प्रदेश में चारों लोकसभा सीटाें के लिए 1.71 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं।
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों कांगड़ा, शिमला, मंडी व हमीरपुर और छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 7992 मतदान केंद्रों पर मतदान खत्म हो गया है। 7990 सामान्य मतदान केंद्र व दो सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए। चार सांसदीय सीटों पर 37 और छह विधानसभा सीटों पर 25 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए।
वहीं हमीरपुर से बीजेपी से अनुराग ठाकुर का कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा से सीधा मुकाबला है। मंडी से बीजेपी से कंगना रनौत का सीधा मुकाबला छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस प्रत्याशी से है। कांगड़ा से भाजपा से राजीव का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी आनन्द शर्मा से है। शिमला में भाजपा से सुरेश कश्यप और कांग्रेस से विनोद सुल्तानपुरी के बीच मुकाबला है।
टशीगंग में 79.03 फीसदी मतदान
Himachal Lok Sabha Election 2024 Live: इस बार टशीगंग में 79.03 फीसदी मतदान हुआ। कुल 62 मतदाताओं में से 49 ने मतदान किया।
शिमला में सील हुई EVM मशीन
लोकसभा के सातवें और आखिरी चरण के मतदान संपन्न होने के बाद शिमला के एक मतदान केंद्र पर EVM मशीनों को सील हुई।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: लोकसभा के सातवें और आखिरी चरण के मतदान संपन्न होने के बाद शिमला के एक मंतदान केंद्र पर EVM मशीनों को सील किया जा रहा है।#loksabhaelections2024 pic.twitter.com/0JqRu6wiMe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
छह विधानसभा सीटों पर पांच बजे तक का मतदान
हिमाचल की विधानसभा सीटों पर पांच बजे तक लाहौल-स्पीति में 73.72%, गगरेट में 68.28%, सुजानपुर में 63.00%, कुटलैहड़ में 71.40%, धर्मशाला में 66.27% और बड़सर में 50% मतदान हुआ।
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में टूटा 2019 का रिकॉर्ड
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 2019 का रिकॉर्ड टूट गया है। 2019 में 72.91 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं अब 5 बजे तक 74 प्रतिशत मतदान हुआ। रामपुर हलके में भी पिछले दो चुनावों का रिकॉर्ड टूटा है। 5 बजे तक 71.59 प्रतिशत मतदान हुआ।
पांच बजे तक मंडी में सबसे ज्यादा वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में पांच बजे तक 66.56 प्रतिशत वोटिंग हुई। हमीरपुर में 65.90 प्रतिशत, कांगड़ा में 64.07, मंडी में 69.07 और शिमला में 67.50 प्रतिशत रही।
18 साल के कुन्जोक तेंजिन ने पहली बार टशीगंग में किया मतदान
टशीगंग मतदान केंद्र में पहली बार मतदान करने वाले 18 साल के कुन्जोक तेंजिन पहली बार मतदान कर उत्साहित दिखे। अपने बड़ो से मतदान के बारे में सुना करते थे। लेकिन इस बार जब पहली बार मत का इस्तेमाल करने का अवसर मिला तो काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र के मतदाता हैं।
तीन बजे तक स्पीति में 69 जबकि टशीगंग में 79 प्रतिशत मतदान
विश्व के सबसे उंचे मतदान केंद्र टशीगंग में स्थानीय लोगों ने पारम्परिक वेशभूषा में मतदान किया। टशीगंग मतदान केंद्र में तीन बजे तक कुल 49 मत पड़े। इसमें 28 पुरूष 21 महिला मतदाओं ने मत डाला। ऐसे में 79 प्रतिशत मतदान यहां हो चुका हैं। वहीं स्पीति घाटी में 69 प्रतिशत मतदान तीन बजे तक हो चुका है।
Himachal Lok Sabha Election Voting: पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने परिवार के साथ किया मतदान
Himachal Lok Sabha Election Voting: पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने पूरूवाला पोलिंग बूथ में पत्नी व बेटियों के साथ मतदान किया।
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश में 3 बजे तक औसत 58.41 फीसदी हुआ मतदान
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश में 3 बजे तक 58.41 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल के कांगड़ा में 55.99%, मंडी में 61.03%, हमीरपुर में 57.72% और शिमला में 59.18 फीसदी मतदान हुआ।
Himachal Lok Sabha Election Live: मंडी के एक मतदान केंद्र में दोपहर बाद पसरा सन्नाटा
Himachal Lok Sabha Election Live: मंडी लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में दोपहर बाद पसरा सन्नाटा
Himachal Lok Sabha Election Live: सोलन में स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल लोहांजी में 100 फीसदी मतदान
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: सोलन में स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल लोहांजी में 12 बजे तक 100% मतदान हो चुका है यहां पर 5 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाना था। ये वो लोग हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन लोगों का कहना है कि वह हर बार अपने वोट का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि अच्छी सरकार चुनकर आए। इन मतदाताओ में परगो देवी, अमर सिंह, ब्रजलाल, सोहन लाल और अमर सिंह शामिल है।
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश में 1 बजे तक 48.63 प्रतिशत हुआ मतदान
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 48.63 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल के कांगड़ा में 47.08%, मंडी में 50.44%, हमीरपुर में 47.70% और शिमला में 49.53 फीसदी मतदान हुआ।
Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live: श्री नैना देवी में पालकी से वृद्ध महिला पहुचीं पोलिंग बूथ
Himachal Lok Sabha Chunav 2024 Live: मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला बिलासपुर के पहाड़ी क्षेत्र श्री नैना देवी में पालकी में बैठकर वृद्ध और बीमार महिला मतदान करने पहुंचीं।
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: 'लोगों को गुमराह किया गया कि...' कंगना ने क्यों कही ये बात
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Election) से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि जिस तरह से लोगों को गुमराह किया गया है कि मैं यहां नहीं रहूंगी। मेरी पूरी टीम यहां रहेगी। कंगना ने कहा कि वो दिन गया जब लोग अपने परिवारों के नाम पर जीतते थे। देश के लोग अधिक जागरूक हैं और वो सक्षम लोग चाहते हैं।
#WATCH | Himachal Pradesh | BJP candidate from Mandi, Kangana Ranaut says, "...The way people have been misguided is that I will not be available here. I want to say that my entire team will be here... Gone are the days when people used to win in the name of their families, the… pic.twitter.com/KumoKhzARR
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने किया मतदान
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने डाइट मतदान केंद्र में किया मतदान।
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: हिमाचल के सीएम सुक्खू ने परिवार के साथ डाला वोट
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ नादौन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय भावड़ा में अपना वोट डाला।
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: शिमला के एक संवेदनशील बूथ पर तैनात SSB के जवान
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर संवेदनशील बूथ पर सशस्त्र सीमा बल के जवान और अधिकारी तैनात।
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश में 11 बजे तक 31.92 प्रतिशत हुआ मतदान
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 31.92 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल के कांगड़ा में 31.29%, मंडी में 33.02%, हमीरपुर में 31.25% और शिमला में 32.22 फीसदी मतदान हुआ।
Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया मतदान
Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu casts his vote at a polling station in Hamirpur for the seventh phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/c7zzjs6SnO
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Lok Sabha Election Voting Live: मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने वोटर्स से की अपील
Himachal Lok Sabha Chunav Voting Live: मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा कि हमें मंडी के लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह सिर्फ विक्रमादित्य सिंह की नहीं बल्कि मंडी के 14 लाख लोगों की जीत होगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सामने आएं और बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
#WATCH | Congress candidate from Mandi Lok Sabha seat Vikramaditya Singh says "We have got a very good response from the people of Mandi. It will be the victory of 14 lakh people of Mandi and not just Vikramaditya Singh. I appeal to the people to come out in large numbers and… pic.twitter.com/lmbk799bZd
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Himachal Pradesh Election LIVE: हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने मेहली के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Lok Sabha Election Voting Live: कांगड़ा से बसपा प्रत्याशी रेखा रानी ने परिवार के साथ डाला वोट
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रेखा रानी ने अपने पति विपन कुमार और परिवार के साथ मतदान केन्द्र 89 लाहड़ पर मतदान किया।
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राजगढ़ में पोलिंग बूथ के बाहर लगी लंबी लाइन
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: राजगढ़ में पोलिंग बूथ के बाहर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन।
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के सराहां पोलिंग बूथ 2 पर मतदान के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग वोट डालने के लिए कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने परिवार सहित किया मतदान
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज के औहन बूथ पर परिवार के साथ डाला वोट।
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी ने डाला वोट
Himachal Lok Sabha Election 2024 Voting Live: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री ने वोट डाला।
Himachal Lok Sabha Election Live Voting: हिमाचल में सुबह 9 बजे तक 14.35 फीसदी हुआ मतदान
Himachal Lok Sabha Chunav Live Voting: हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 14.35 फीसदी मतदान हुआ। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा सीट पर 13.72%, मंडी में 13.81%, हमीरपुर में 14.67% और शिमला में 15.26 फीसदी मतदान हुआ।
Himachal Lok Sabha Election Voting Live: हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने किया मतदान
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री और हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के ज़िला हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के समीरपुर गाँव में बूथ नंबर 7 AC-36 में परिवार सहित मतदान किया।
#WATCH | Himachal Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Hamirpur Lok Sabha seat, Anurag Thakur says "I have cast my vote and I appeal to the people to do the same. The world is looking at us and we have to work together for Viksit Bharat. With the blessings of the people… pic.twitter.com/l6CUe4Bmu9
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने किया मतदान
मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सरकाघाट के बूथ 78 भांबला में किया मतदान। कंगना ने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
#WATCH | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha, Kangana Ranaut says "I have cast my vote right now. I want to appeal to the people to take part in the festival of democracy and exercise their right to vote. PM Modis wave is there in Himachal Pradesh...I am hopeful… pic.twitter.com/aBv0zVNyFM
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Himachal Lok Sabha Election Voting: मतदान से पहले आराध्यदेव का आशीर्वाद लेतीं अनुराधा राणा
मतदान से पहले आराध्यदेव राजा घेपन से आशीर्वाद लेतीं कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा।
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: करसोग के पुराना बाजार में सुबह से लगी है मतदाताओं की लाइन
मतदान के लिए वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। करसोग के पुराना बाजार में सुबह से हैं लगीं मतदाताओं की कतार।
Himachal Lok Sabha Election 2024 Live Voting: सुंदरनगर के भदोह में पहले वोट में ही खराब हुई मशीन
सुंदरनगर के भदोह में पहले वोट में ही खराब हो गई ईवीएम। इंतजार में बैठे हैं मतदाता।
Himachal Lok Sabha Election Voting: बंजार क्षेत्र के बूथ नंबर 48 पर ईवीएम दे गई जवाब
बंजार क्षेत्र के बूथ नंबर 48 पुखरी में ईवीएम मशीन खराब हो गई। मतदान 1 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ।
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मंडी के जोगेंद्रनगर में बनाया गया ग्रीन पोलिंग स्टेशन
मंडी लोकसभा क्षेत्र (Mandi Lok Sabha Seat) के जोगेंद्रनगर में बनाया गया ग्रीन पोलिंग स्टेशन
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया मतदान
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मतदान के बाद की तस्वीर।
Himachal Lok Sabha Election 2024: विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा जय श्री राम
मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने सोशल मीडिया पर जय श्री राम लिखा।
बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी ने डाला वोट
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने डाला वोट।
#WATCH | BJP national president JP Nadda cast his vote at a polling booth in Bilaspur, Himachal Pradesh. His wife Mallika Nadda also cast her vote here. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/7XZC3pU2zw
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Himachal Lok Sabha Election Live: मतदान के बाद मतदाताओं में सेल्फी का क्रेज
मतदान करने के बाद मतदाताओं में दिखा सेल्फी लेने का क्रेज
Himacha Lok Sabha Chunav 2024: मतदान केंद्र पर जुटने लगी मतदाताओं की भीड़
मंडी लोकसभा सीट पर सुबह से ही वोट डालने के लिए मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। बल्ह विधानसभा का डड़ौर मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।
Himachal Lok Sabha Election 2024:कांगड़ा लोकसभा पर 15,24,032 मतदाता डालेंगे वोट
कांगड़ा लोकसभा सीट पर 15,24,032 मतदाता वोट डालेंगे। मतदाताओं के विधानसभा वार आंकड़े के मुताबिक नूरपुर में 46382 महिला, 49546 पुरुष और एक थर्डर जेंडर के मतदाता हैं। इंदौरा में 45612 महिला, 49820 पुरुष और एक थर्ड जेंडर, फतेहपुर में 43696 महिला और 46471 पुरुष, जवाली में 51057 महिला व 53718 पुरुष, ज्वालामुखी में 40379 महिला, 41873 पुरुष और एक थर्ड जेंडर, जयसिंहपुर में 44142 महिला व 44007 पुरुष, सुलाह में 53793 महिला व 54489 पुरुष मतदाता हैं, नगरोटा में 45005 महिला व 46910 पुरुष, कांगड़ा में 42137 महिला और 43414 पुरुष, शाहपुर में 45979 महिला व 47947 पुरुष, धर्मशाला में 42758 महिला व 43845 पुरूष, पालमपुर में 38479 महिला व 40102 पुरुष व बैजनाथ में 44571 महिला और 46622 पुरुष मतदाता हैं। वहीं जिला चम्बा के चुराह में 40338 महिला और 41876 पुरुष, चंबा में 43194 महिला व 43953 पुरुष, डलहौजी में 38830 महिला, 39974 पुरुष व 2 थर्ड जेंडर तथा भटियात में 40795 महिला और 42313 पुरुष मतदाता हैं।
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हमीरपुर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर तैयारी, चल रहा है मॉक पोल
हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर लोकसभा चुनाव (Himachal Pradesh Lok Sabha Election) और छह सीटों पर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सात हजार से ज्यादा मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। चार लोकसभा सीटों पर 37 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल चल रहा है।
#WATCH | #LokSabhaElection2024 | Preparations, mock poll underway at a polling booth in Hamirpur, Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Polling will be held in 57 constituencies across 8 states today in the seventh phase of elections. pic.twitter.com/uAU3ocF2jm
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सख्त आदेश
चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मतदान के समाप्त होते ही EVM को स्ट्रांग रूम में जमा करवा दें। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा कर्मियों सहित विशेष टीमों को जिम्मेदारी दी गई है।
Himachal Lok Sabha Election 2024 LIVE: प्रदेश में 44 ग्रीन मतदान केंद्र स्थापित
मतदान के लिए सभी को आकर्षित करने के लिए प्रदेश में 44 ग्रीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में हरियाली के लिए पौधे लगाए गए हैं और इसके साथ ग्रीन कारपेट पर मतदाताओं का स्वागत किया जाएगा।
279 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र , 195 का जिम्मा महिलाओं के सुपुर्द
प्रदेश में 279 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इनमें हर तरह की सुविधा जिसमें प्रतीक्षा कक्ष,स्वागत गेट के अलावा अन्य प्रावधान किए गए हैं। इनमें सुगमता से पहुंचा जा सकेगा, साइन बोर्ड के साथ पेयजल व शौचालय सुविधा और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी। 195 मतदान केंद्रों का जिम्मा महिलाओं के सुपुर्द किया गया है।
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: चारों सीटों पर 1.71 लाख मतदाता करेंगे वोट
प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों के लिए 1.71 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं। हर बार के लोकसभा चुनाव में महिला मत प्रतिशत अधिक रहता है।
33 हजार कर्मियों ने संभाला मतदान का जिम्मा
हिमाचल में करीब 33 हजार कर्मी मतदान करवाएंगे। जबकि सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवानों के अलावा प्रदेश सशस्त्र पुलिस बल और गृह रक्षकों को लगाया गया है। मतदान केंद्रों से हो रहे मतदान की लाइव वेबकास्टिंग का भी प्रावधान किया गया है।