हिमाचल में 4 फीसदी DA की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारी महासंघ की चार और मांगें, कहा- यह काफी नहीं अभी लिस्ट लंबी है
हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने और दिवाली से पहले वेतन व पेंशन जारी करने के लिए सरकार का आभार जताया है। कर्मचारियों का कहना है कि जो दिया गया है वह काफी नहीं है और उनकी मांगों की सूची अभी भी लंबी है। महासंघ ने चेतावनी दिया है कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने व दिवाली से पूर्व वेतन व पेंशन जारी करने के लिए सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने सरकार का आभार जताया है। कर्मचारियों ने कहा कि जो दिया है, वह काफी नहीं है, मांगों की सूची अभी लंबी है।
सचिवालय कर्मचारियों ने एनपीएस कर्मचारियों की तर्ज पर केंद्र द्वारा डीए जारी करते ही हिमाचल कर्मचारियों को भी डीए जारी करने की मांग उठाई ताकि देनदारियां लंबित न रहें। महासंघ ने कहा कि एनपीएस के लिए यह व्यवस्था लागू कर दी है।
महासंघ ने सरकार को दी चेतावनी
महासंघ ने सरकार को चेताया कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती। मुख्यमंत्री से बैठक का आश्वासन महासंघ को मिला है। मुलाकात के बाद महासंघ अपने आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार करेगा। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी महासंघ की आमसभा का आयोजन हुआ।6 कर्मचारी नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई को वापिस लेने की मांग भी उठाई। महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि कर्मचारी ही उनकी ताकत है। कर्मचारियों की मांगों को लेकर आंदोलन लड़ा। 6 नेताओं पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई चली है।
उनके खिलाफ छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज करने की अर्जी दी गई है। उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है। खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद कर्मचारियों को 600 करोड़ के वित्तीय लाभ दिलाए, इसकी खुशी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हक की लड़ाई वह आगे भी जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हिमाचल के NPS कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान महंगाई भत्ता; 12% लंबित DA का भी होगा भुगतान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।क्या हैं मांगे?
- संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर जारी किया जाए।
- अनुबंध कर्मचारियों को पूर्व की तर्ज पर साल में दो बार नियमित किया जाए।
- करुणामूलक के पात्र उम्मीदवारों को नौकरी दी जाए।
- सचिवालय में खाली पदों को भरा जाए।
- आउटसोर्स के बजाए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत भर्ती की जाए।