Housefull हिमाचल... हसीन वादियों में सैलानियों का तांता, 10 दिन में दो लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे शिमला; तस्वीरें
Himachal Tourism पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall in Himachal) का मजा लेने के लिए काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार करने पहुंच रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 1 लाख 60 हजार पर्यटक वाहन पहुंचे हैं। आंकड़ों से जाहिर होता है कि शिमला में दो लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं। 55 हजार पर्यटक गाड़ियां बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंची है
शिमला में दो लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे
नए साल पर अधिक पर्यटकों के आने की संभावना
सैलानियों की सुरक्षा लगातार बढ़ रही है। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। क्रिसमस के दिन भी भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे थे, जबकि नए साल के जश्न के लिए इससे भी ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। शिमला पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: With a large number of tourists rushing to the hill station ahead of the new year, Shimla SP Sanjeev Kumar Gandhi says, "... 1,60,000 vehicles have entered Shimla in ten days including 55000 outstate vehicles... We have analysed our capacity and… pic.twitter.com/ln4HECWn18
— ANI (@ANI) December 27, 2023
ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
ड्रोन से नजर रख रही पुलिस
राजधानी शिमला में सैलानियों से लेकर स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता सिस्टम तैयार किया है । इसके लिए पुलिस ड्रोन से शहर की सुरक्षा पर नजर रखेगी।इतना ही नहीं शहर में लगाए गए 87 सीसीटीवी कैमरे भी विशेष तौर पर इस दौरान सैलानियों से लेकर स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर नजर बनाए रखेंगे।#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: Tourists continue to rush to the hill station ahead of New Year. pic.twitter.com/2W4gQhtPIy
— ANI (@ANI) December 27, 2023