Himachal Rain Fury: 24 घंटे के बाद फिर खुला चंडीगढ़-मनाली हाईवे, अलर्ट अभी भी जारी; 9 लोगों की हो चुकी मौत
Himachal Rain Fury हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के बाद चंडीगढ़-मनाली हाईवे 24 घंटे के बाद फिर से खोल गया है। अचानक आई बाढ़ के बाद मंडी शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर औट के पास खोतीनल्ला में राजमार्ग का 70 किलोमीटर लंबा मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग अवरुद्ध हो गया जबकि भूस्खलन के बाद मंडी-पंडोह खंड 6 मील के पास अवरुद्ध हो गया।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 27 Jun 2023 11:34 AM (IST)
शिमला, पीटीआई: भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण लगभग 24 घंटे तक बंद रहने के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार रात को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। रविवार शाम से राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पर्यटकों सहित सैकड़ों यात्री फंसे हुए थे।
अचानक आई बाढ़ के बाद मंडी शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर औट के पास खोतीनल्ला में राजमार्ग का 70 किलोमीटर लंबा मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग अवरुद्ध हो गया, जबकि भूस्खलन के बाद मंडी-पंडोह खंड 6 मील के पास अवरुद्ध हो गया।
1 जुलाई को आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है और मौसम कार्यालय ने 28 और 29 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने और 30 जून व 1 जुलाई को आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।भारी बारिश के बाद राज्य में कुल 301 सड़कें बंद हो गईं, जबकि 140 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हो गए। भारी बारिश के कारण मंडी शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर पंडोह-कुल्लू मार्ग पर औट के पास खोतिनल्ला में अचानक बाढ़ आ गई।
अब तक हो चुकी 9 लोगों की मौत
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक भूस्खलन और डूबने सहित बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य को 102 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।आंकड़ों के मुताबिक, जल शक्ति विभाग को सबसे ज्यादा 73.68 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, उसके बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 27.79 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।