Himachal Rains: हिमाचल में हर तरफ तबाही का मंजर, शिमला-मंडी में हालात नाजुक; अब रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी आर्मी
हिमाचल में बारिश बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रदेश के हर हिस्से में सिर्फ तबाही देखने को मिल रही है। शिमला मंडी और कांगड़ा में हालात नाजुक बने हुए हैं। बारिश के कारण पहाड़ों ने भी दरकना शुरू कर दिया है। शिमला के कृष्णा नगर में एक जगह पहाड़ी का बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया। कई घर उसकी चपेट में आ गए।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 11:06 PM (IST)
शिमला, एजेंसी। Himachal Rain Updates हिमाचल प्रदेश में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। मंडी, शिमला और कांगड़ा जिले में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। वहीं, अब राहत एवं बचाव कार्यों में भारतीय सेना भी जुट गई है।
थल सेना और वायुसेना की कई टुकड़ियां प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। बता दें कि पश्चिमी वायु कमान (भारतीय वायुसेना) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की। इस कड़ी में भारतीय वायुसेना ने राज्य के विभिन्न बारिश प्रभावित इलाकों से 150 नागरिकों को बचाया।
इस बीच, जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 440 लोगों को बचाया गया। बचाए गए लोगों को विभिन्न राहत शिविरों में भेजा गया। जिले में चिकित्सा शिविर भी स्थापित किए गए हैं।
Helicopters of @hqwaciaf recommenced relief operations in Himachal Pradesh today in the wake of recent rains. Over 150 citizens were rescued from various affected areas.@CMOHimachal @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia @IAF_MCC pic.twitter.com/03Cc0TDcdY
— PRO Defence Palam (@DefencePROPalam) August 15, 2023
शिमला में पहाड़ का हिस्सा गिरा, दो लोगों की मौत
उधर, शिमला के कृष्णा नगर में मंगलवार को पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। इस कारण कई घर उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंचे।
यहां उन्होंने मीडिया को बताया कि शिमला नगर निगम ने कई लोगों के घरों में दरारें आने के बाद उन्हें वहां से निकाला है। उन्होंने कहा, "एक शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे को निकालने के प्रयास जारी हैं।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।