हिमाचल में 6297 प्री-प्राइमरी प्रशिक्षकों की भर्ती जल्द, 12वीं में 50 फीसदी नंबर आएं हैं तो कर सकेंगे अप्लाई
Himachal Teacher Bharti 2024 हिमाचल प्रदेश में 6297 प्री-प्राइमरी प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इन शिक्षकों को साल में 10 महीने तक पढ़ाना होगा। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नियमों के तहत ही इस भर्ती को करेगा। इन भर्तियों के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य सरकार प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए 6,297 प्री प्राइमरी प्रशिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू करेगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) नियमों के तहत ही इस भर्ती को करेगा। नियमों में किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी।
सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी कक्षाओं वाले स्कूलों में भर्ती किए जाने वाले प्रशिक्षकों को सरकार ने प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षक का पदनाम दिया है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग व हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आदेश दिए गए कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करे व इसके लिए एसओपी जारी करे ताकि किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति न रहे।
निगम के माध्यम से यह भर्ती आउटसोर्स आधार पर की जाएगी। दो वर्ष का डिप्लोमा करने वाले भर्ती के लिए पात्र होंगे। प्रशिक्षकों को करीब 7,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। दस माह के लिए ही वेतन दिया जाएगा। दो माह की छुट्टियों की अदायगी नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें- तो कट जाएगा बिजली और पानी कनेक्शन! शिमला नगर निगम ने जारी किया नोटिस, आखिर क्यों हो रहा ऐसा
क्या होगी योग्यता
21 से 45 वर्ष की आयु के बारहवीं कक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली भर्ती के लिए पात्र होंगे। प्रत्येक जिले में प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक के समग्र नियंत्रण में रहते हुए प्रशिक्षक स्कूल के सबसे वरिष्ठ शिक्षक की देखरेख में काम करेंगे।
नियमों के तहत यदि हिमाचल के बाहर के संस्थानों से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को वास्तविक हिमाचली होना आवश्यक रहेगा। धोखाधड़ी को रोकने के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी उम्मीदवारों की उचित स्क्रीनिंग होगी। डिप्लोमा प्रमाणपत्रों की प्रामाणिकता के लिए सत्यापन किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।