Himachal News: सचिवालय की कार्य प्रणाली को मजबूत करने पर जोर, 18 समितियों के साथ बैठक करेंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह
हिमाचल प्रदेश में सचिवालय की कार्य प्रणाली को मजबूत करने तथा इससे जुड़ीं कमियों का निवारण करने के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया आगामी तीन अगस्त को 18 समितियों के सभापतियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कार्यप्रणाली पर चर्चा होगी तथा सभापतियों से सुझाव मांगे जाएंगे। साथ ही कमियों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सुधारने हेतु जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, शिमला। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा की 18 समितियों के सभापतियों के साथ तीन अगस्त को दोपहर बाद ढाई बजे बैठक करेंगे। विधानसभा सचिवालय मुख्य समिति कक्ष में में पठानिया समितियों की कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने के विषय में चर्चा करेंगे।
कार्य प्रणाली को किया जाएगा सुदृढ़
बैठक का उद्देश्य समितियों की कार्य प्रणाली को कैसे सुदृढ़ किया जाए तथा उनके कार्य में कैसे दक्षता लाई जाए इत्यादि शामिल है।
इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष समितियों के सभापति के साथ बैठक के दौरान समितियों के गत वर्ष के कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा इसमें आवश्यक सुधार हेतु अपने सुझाव भी देंगे।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी कई बार समितियों के सभापति रहें हैं। इस अवसर पर पठानिया समितियों के सभापतियों के साथ अपने अनुभव भी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि समितियां कार्यपालिका की जबावदेही को सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है।
बैठत में ये लोग लेंगे हिस्सा
इस बैठक में लोक लेखा समिति के सभापति अनिल शर्मा, प्राक्कलन समिति के सभापति राकेश कालिया, लोक उपक्रम व मानव विकास समिति के सभापति भवानी सिंह पठानिया, कल्याण व सामान्य विकास समिति के सभापति नंद लाल, स्थानीय निधि लेखा व जन प्रशासन समिति के सभापति संजय रत्न, अधीनस्थ विधायन व विशेषाधिकार समिति के सभापति विनय कुमार तथा ग्रामीण नियोजन समिति के सभापति केवल सिंह पठानिया भाग लेंगे।यह भी पढ़ें- Punjab News: अकाली दल से निकाले गए बागी नेताओं के समर्थन में आए सुखदेव सिंह ढींडसा, अनुशासन कमेटी का फैसला किया रद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।