Move to Jagran APP

Himachal News: राज्य चयन आयोग करेगा पहली भर्ती... 30 मार्च को OTA परीक्षा, 10 मार्च को जारी होंगे एडमिट कार्ड

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के बाद पहली बार भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है और करीब पांच माह पहले स्थापित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर 30 मार्च को पहली भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया आपरेशन थियेटर असिस्टेंट (ओटीए) के पोस्ट कोड 1073 के 162 पदों के लिए भर्ती होंगी।

By Parkash Bhardwaj Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 26 Feb 2024 07:20 AM (IST)
Hero Image
राज्य चयन आयोग की 30 मार्च को होगी ओटीए परीक्षा (फाइल फोटो)
जागरण टीम, हमीरपुर/शिमला। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के बाद पहली बार भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। करीब पांच माह पहले स्थापित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर 30 मार्च को पहली भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है।

राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया आपरेशन थियेटर असिस्टेंट (ओटीए) के पोस्ट कोड 1073 के 162 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य चयन आयोग ने नोटिस निकाल दिया है। यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी, जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। एक सप्ताह बाद एक और पोस्ट कोड पर भर्ती निकाली जाएगी।

इस वजह से किया गया था कर्मचारी चयन आयोग को भंग

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 में कर्मचारी चयन आयोग की पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का पता चला था। इसके बाद जांच में 14 से अधिक भर्तियों के पेपर लीक होने की बात सामने आई थी।

इस वजह से प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था। इसके बाद से भर्ती प्रक्रिया पर विराम लग गया था। यह पद पूर्व में भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित किए गए थे। 24 सितंबर 2022 को इनके संबंध में विज्ञापन निकाला गया था।

अभ्यर्थियों की सूची की गई अपलोड

अस्वीकृति के कारणों सहित सूची राज्य चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर पर अभ्यर्थियों की सूची अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार विवरण के लिए डाउनलोड अनुभाग पर जा सकते हैं।

अस्वीकृति के विरुद्ध कोई आपत्ति यदि हो तो विज्ञापन में जरूरी दस्तावेजों के साथ चार मार्च 2024 तक प्रशासनिक अधिकारी राज्य चयन आयोग के कार्यालय में ई-मेल के माध्यम से जानकारी ली जा सकती है।

आयोग ने ये कहा

आयोग की ओर से कहा गया है कि ऐसा न करने पर उन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी और उसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आरके पुरथी ने बताया यह इस आयोग की पहली भर्ती होगी।

इसे कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान की है। युवाओं को 10 मार्च से एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो जाएंगे। वह वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

तीन परीक्षा केंद्र होंगे

राज्य चयन आयोग की ओर से ली जाने वाली इस पहली परीक्षा के लिए तीन सेंटर बनाए जा रहे हैं। एक परीक्षा केंद्र कांगड़ा में होगा, तो हमीरपुर व तीसरा परीक्षा केंद्र शिमला में बनाया जाएगा। इन तीनों परीक्षा केंद्रों में कंप्यूटर पर आधारित प्रतियोगी परीक्षा ली जाएगी।

पहली परीक्षा 15 कर्मचारियों के सहारे होगी

राज्य चयन आयोग के पास अभी पुराने आयोग के ही 15 कर्मचारी हैं, जिनसे काम चलाया जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे भर्तियों का काम बढ़ेगा, सरकार से और कर्मचारी भी लिए जाएंगे। इससे पहले वाले आयोग में करीब 100 कर्मचारी थे, जिनको वापस उनके मूल विभागों में भेज दिया था।

केवल 15 कर्मचारी यहां पर रखे गए हैं, जिनको पूरी जांच पड़ताल के बाद यहां रखा गया है। पूर्व के कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हुई परीक्षाएं जांच के दायरे में हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।