Photos: हिमाचल में बर्फ से लदे पहाड़, सात जिलों में जमकर Snowfall; अगले पांच दिनों तक होगी बारिश-बर्फबारी, जानें IMD अपडेट
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल के सात जिलों में बर्फबारी हुई है। रोहतांग में सबसे ज्यादा एक फीट तक ताजा बर्फ गिरी। मौसम विभाग ने अगले एक दिन भी प्रदेश के 7 जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट (Snowfall in himachal) जारी किया है। वहीं बिलासपुर हमीरपुर ऊना सोलन और सिरमौर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में सूखे का दौर खत्म हो गया है। बारिश और बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल के सात जिलों में बर्फबारी हुई है। रोहतांग में सबसे ज्यादा एक फीट तक ताजा बर्फ (Snowfall in Rohtang) गिरी।
हिमाचल के कई जिलों में बिछी बर्फ की सफेद चादर
लाहुल-स्पीति, शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा और मंडी जिले की ऊंची चोटियों पर भी 2 से 10 इंच तक बर्फ (Snowfall in himachal) की सफेद चादर बिछी है।
पहली बर्फबारी से दो एनएच सैंज-लुहरी और कुल्लू-केलांग सहित 130 सड़कें और 395 बिजली के ट्रांसफर्मर बंद हो गए है। सड़कें बंद होने से बुधवार को लगभग 200 बस रूटों पर परिवहन सेवाएं बाधित हुई है।
हिमाचल के कई जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इस सीजन का यह पहला भारी हिमपात हुआ है। प्रदेशवासियों ने बर्फबारी के बाद राहत की सांस ली है। दिसंबर और जनवरी महीने में कहीं पर भी बर्फबारी न होने के कारण हिमाचल में 120 साल के सबसे भयंकर सूखे जैसे हालात बन गए थे।मौसम विभाग ने अगले एक दिन भी प्रदेश के 7 जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट (Snowfall alert in himachal) जारी किया है। इनमें शिमला, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला शामिल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।