'त्यागपत्र करें स्वीकार, वापस लेंगे याचिका...', विधानसभा स्पीकर के सामने निर्दलीय विधायकों ने दिया नोटिस का जवाब
हिमाचल प्रदेश के विधायकों का इस्तीफा और उसके बाद का सियासी घमासान अब तक जारी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके तीनों निर्दलीय विधायकों को बुधवार को अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित हुए। नोटिस का उत्तर देते हुए विधायक होशियार सिंह केएल ठाकुर व आशीष शर्मा ने अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से कहा कि त्यागपत्र स्वीकार करें वे हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले लेंगे।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके तीन निर्दलीय विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पक्ष रखा।
नोटिस का उत्तर देते हुए विधायक होशियार सिंह, केएल ठाकुर व आशीष शर्मा ने अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से कहा कि त्यागपत्र स्वीकार करें, वे हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले लेंगे।
बुधवार को सचिवालय पहुंचे निर्दलीय विधायक
35 पन्नों के लिखित उत्तर में कर्नाटक हाई कोर्ट के निर्णय को भी संलग्न किया। कहा कि त्यागपत्र के लिए किसी तरह का दबाव नहीं है। अध्यक्ष ने तीनों से त्यागपत्र से जुड़े विषय पर प्रश्न पूछे, लेकिन कोई टिप्पणी नहीं की।त्यागपत्र पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है।तीनों निर्दलीय विधायक नोटिस का जवाब देने बुधवार को विधानसभा सचिवालय पहुंचे। उनका पक्ष मौखिक व लिखित लिया गया। निर्धारित समय के अनुसार पहली बार निर्दलीय विधायक दोपहर 12.15 बजे कमेटी रूम में उपस्थित हुए, लेकिन वे बिना लिखित कारण के पहुंचे थे, इसलिए सायं फिर बुलाया गया।यह भी पढ़ें- Himachal News: 'शिक्षा में ला रहे गुणात्मक सुधार, आत्मविश्वास के साथ करें पढ़ाई', CM सुक्खू ने बच्चों को दिए ये खास टिप्स
संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दबाव में त्यागपत्र देने की आशंका जताई थी। इस पर अध्यक्ष ने तीनों विधायकों से त्यागपत्र देने का कारण लिखित में मांगा था।22 मार्च को त्यागपत्र देने के बाद तीनों विधायक 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे। अध्यक्ष से मिलने से पहले उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया, जिस पर 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।