Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बिगड़े हालात तो टूरिज्म भी ठप, कैंसिल हुई होटलों की बुकिंग; बसें भी आ रहीं खाली
हिमाचल में बादल फटने की घटना से टूरिज्म भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। दिल्ली से मनाली आने वाली बसें खाली आ रही हैं। यहां तक की होटलों में जो बुकिंग हुई हैं वो भी कैंसिल हो रही हैं। ऐसे में यह आपदा राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रही है। वहीं आपदा से निपटने के लिए सेना की सहायता भी मांगी गई है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा का कहर टूटने का सीधा प्रभाव राज्य की पर्यटन अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। मानसून सीजन होने के कारण पहले से होटलों में बुकिंग सप्ताहांत तक सीमित रह गई थी।
सामान्य तौर पर प्रदेश के निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के पर्यटन विकास निगम उपक्रम के होटलों में बुकिंग बीस प्रतिशत थी। देश में ये खबर फैलते ही कि हिमाचल में सड़कें बंद हो चुकी हैं और बादल फटने की घटनाओं से अधिकांश पर्यटन स्थलों तक पहुंचना संभव नहीं है।
आज दिल्ली से मनाली के लिए राज्य पथ परिवहन निगम की 17 लग्जरी बसों में दो यात्री हैं या फिर इससे कुछ अधिक। एडवांस बुकिंग को लोगों ने रद किया है।
पर्यटन विकास निगम और निजी होटल व्यवसायियों ने माना है कि इस तरह की भयावह स्थिति को देखते हुए पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित होगा।
अगस्त का पहला दिन और तबाही
अगस्त का पहला दिन अगस्त माह का पहला दिन है और प्रदेश के कई हिस्सों में नदी, नालों का जल स्तर बढ़ने से भारी नुकसान के मामले सामने आए हैं।गत वर्ष प्राकृतिक आपदा और बाढ़ की भयानक स्थिति के फलस्वरूप जुलाई माह में पर्यटकों की संख्या घटकर 8.85 लाख रह गई थी और अगस्त में 6.40 लाख थी। यदि 2022 के पर्यटकों के आंकड़ों से तुलना की जाए तो जुलाई में 9.57 लाख और अगस्त में 8.15 लाख थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।