Himachal Tourism: सैलानियों से भरी राजधानी, शिमला आने के लिए ट्रेन बनी पर्यटकों की पसंद; 20 जुलाई तक बुक रेलगाड़ियां
Himachal Tourism हिमाचल प्रदेश की राजधानी सैलानियों से भरी हुई है। शिमला आने के लिए लोगों की पहली पसंद ट्रेन बनी हैं। 20 जुलाई तक सभी ट्रेनें बुक हैं। इसके अलावा कई पर्यटक निजी वाहनों से शिमला पहुंचते है लेकिन रेल के माध्यम से शिमला आने वाले यात्रियों की संख्या बड़ी है। गर्मी से निजात पाने पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Toursim News: पहाड़ पर सुहावने सफर का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की पसंद ट्रेन का सफर बन रहा है। इसका अनुमान इस से लगाया जा सकता है कि विश्व धरोहर कालका शिमला रेल ट्रैक पर शिमला आने वाली सभी ट्रेन 20 जुलाई तक बुक है। इस ट्रैक पर वर्तमान में सात रेलगाड़ियां चल रही है।
पड़ोसी राज्य के हजारों लोग आते हैं शिमला
मैदानी इलाकों की गर्मी से निजात पाने के लिए सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए पड़ोसी राज्यों से हजारों लोग शिमला आते है। इसके कारण पर्यटन कारोबारियों का कारोबार भी पर्यटन सीजन में काफी अच्छा रहता है। अधिकतर पर्यटक पारदर्शी डिब्बों में वादियों को निहारते हुए शिमला आना चाहते हैं।
शिमला आने वाले यात्रियों की बढ़ी संख्या
यातायात जाम और खुद वाहन चलाने की थकान से बचने के लिए भी लोग रेलगाड़ी को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा कई पर्यटक निजी वाहनों से शिमला पहुंचते है , लेकिन रेल के माध्यम से शिमला आने वाले यात्रियों की संख्या बड़ी है।यह भी पढ़ें: Fire in Forests: धधक रहे वन... हिमाचल और जम्मू कश्मीर के जंगलों की आग हुई बेकाबू, धूं-धूं कर जल रही वन संपदा
103 सुरंगें से ट्रेन को गुजरते देख रोमांचित हो उठते हैं यात्री
कालका-शिमला रेलवे लाइन पर 103 सुरंगें है, जो इस सफर को काफी रोमांचक बना देती हैं। बड़ोग रेलवे स्टेशन पर 33 नंबर बड़ोग सुरंग सबसे लंबी है जिसकी लंबाई 1143.61 मीटर है।यह भी पढ़ें: हिमाचल में जल्द बहाल होगा छात्रसंघ चुनाव, सीएम सुक्खू बोले-विचार के बाद लेंगे फैसला; दिव्यांग विद्यार्थियों को भी दी सौगात
सुरंग क्रॉस करने में टॉय ट्रेन अढ़ाई मिनट का समय लेती है। रेलमार्ग पर 869 छोटे-बड़े पुल है जिस पर सफर और भी रोमांचक हो जाता है। कालका-शिमला रेलमार्ग को नैरोगेज लाइन कहते हैं। इसमें पटरी की चौड़ाई दो फीट छह इंच है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।