VIDEO: हिमाचल में पर्यटकों का सैलाब, रोहतांग में एक ही दिन में पहुंचे 28 हजार से ज्यादा वाहन; कई KM तक लगा जाम
Himachal Tourism हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए तेजी से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। अटल टनल रोहतांग पर लंबी-लंबी कतारों में सैकड़ों पर्यटक फंसे रहे क्योंकि एक ही दिन में वहां 28210 वाहनो से पर्यटक पहुंचे। वहीं होटलों में 90 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी रही। 1 से 6 जनवरी तक मनाली कार्निवल होने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
पीटीआई, शिमला। Tourist in Shimla: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों और बर्फबारी के बीच क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए तेजी से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है।
ऐसे में हिमाचल में भारी जाम जैसी स्थिति देखने को मिली है। अटल टनल, रोहतांग पर लंबी-लंबी कतारों में सैकड़ों पर्यटक ( Himachal Tourism) फंसे रहे। कई-कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। वहीं, होटलों में 90 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी रही।
एक ही दिन पहुंची 28 हजार से अधिक गाड़ियां
शिमला और मनाली में पिछले कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए। अटल टनल, रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang News) पर लंबी-लंबी कतारों में सैकड़ों पर्यटक फंसे रहे क्योंकि एक ही दिन में वहां 28,210 वाहनो से पर्यटक पहुंचे।वहीं, आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद और बढ़ने की संभावना है। 30 और 31 दिसंबर को पहाड़ों पर बर्फबारी होने और मैदानी इलाकों में बारिश होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।
#WATCH | Himachal Pradesh: Traffic congestion and slow vehicular movement witnessed in Manali as people throng to hilly areas ahead of Christmas and New Year pic.twitter.com/XVxwhBal2a
— ANI (@ANI) December 24, 2023
72 घंटों में शिमला में आए 55,345 वाहन
1 से 6 जनवरी तक मनाली कार्निवल होने से भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। शिमला पुलिस ने सोमवार शाम एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए। पर्यटकों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है। इसके लिए ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।यह भी पढ़ें- Himachal: कपल डांस, गजल नाइट और जश्न... शिमला-मनाली के पर्यटकों की मौज, इस बार नई साल पर होगा थोड़ा हटके धमाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।