Shimla Vegetables Price: राहत! आम आदमी की थाली में दिखने लगी हरी सब्जियां, इतने रुपए की आई गिरावट
Shimla Vegetables Price हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम उफान पर थे। लेकिन अब लोगों को बढ़ती हरी सब्जी के दामों से राहत मिली है। जहां भिंडी के दाम गए हफ्ते 100 रुपये थे जो अब 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। इस गिरावट से गृहणियों को फायदा हुआ है। हालांकि अभी भी फलों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
जागरण संवाददाता, शिमला। Shimla Vegetables Price: राजधानी शिमला में सब्जियों के दाम में 10 से 20 रुपये की कमी होने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है। शहर की लोकल सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम घटने से गृहणियां खुश नजर आ रही हैं।
20 से 40 रुपए की गिरावट
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों की सब्जियों की सप्लाई आने से सब्जियों के दाम में कमी आई है। इन दिनों हरी मटर जो पहले 60 से 80 रुपये प्रति किलो के बीच में बिक रहे थे अब 60 से 40 रुपये हो गए हैं।
वहीं शिमला सब्जी मंडी में भिंडी के दाम गत सप्ताह 100 रुपये थे जो अब 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं जिससे महिलाओं को सब्जियों के दाम राहत दे रहे हैं। इससे आम लोगों की थाली में भी सब्जियां दिखने लगी हैं। फलों के दाम में अभी भी उछाल नजर आ रहा है लेकिन सब्जियों के दाम में गिरावट आने से उपभोक्ता राहत महसूस कर रहे हैं।
गरीब तबके को बड़ी राहत
पहले जहां शहर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे तो वहीं इन दिनों दामों में गिरावट आने से लोगों को विशेषकर गरीब तबके को बड़ी राहत मिली है।
शिमला सब्जी मंडी में खरीददारी के लिए आई सरीता, बिमला, रेखा और रीता ने बताया कि गत सप्ताह गोभी, मटर, शिमला मिर्च, भिंडी और टमाटर के दाम इतने ज्यादा थे कि किलो सब्जी की जगह ग्राम में सब्जियां खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा था।
उपनगरों में 10 से 20 रुपये अधिक सब्जियों के दाम
शिमला सब्जी मंडी के अलावा उपनगरों में बिकने वाली सब्जियों व फलों के दाम में 10 से 20 रुपये अधिक वसूले जाते हैं। विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी मंडी से सब्जी की गाड़ी का किराया व ढुलाई के कारण अधिक दाम रखना हमारी मजबूरी होती है, लेकिन ग्राहकों को अधिक दाम चुकाने से उनका बजट बिगड़ जाता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मैदानी इलाकों के साथ-साथ लोकल सब्जियों की आवक भी शुरू हो गई है जिससे दाम में गिरावट आई है। इन दिनों लोकल सब्जियां तैयार हो जाती हैं जिससे भारी मात्रा में शिमला मंडी में सब्जियां पहुंच रही हैं।
लोअर बाजार सब्जी मंडी में टमाटर की सप्लाई दिल्ली और पंजाब से आ रही है। स्थानीय सब्जियों की सप्लाई से होने से दाम सामान्य हो जाते हैं ।
-विश्वेश्वर नाथ, प्रधान, लोअर बाजार सब्जी मंडी।
एक सप्ताह पहले और अब के दाम:
सब्जियां पहले अब- मशरूम 25 20 प्रति पैकेट
- मटर 60- 80 60 से 40
- भिंडी 80-100 60
- बैंगन 50 30
- घिया 40 30
- पालक 50 40
- टमाटर 50 40
- बंदगोभी 40 30
- फुलगोभी 50 40
- आलू 25 20
- प्याज 35 30
- अदरक 250 200
- शिमला मिर्च 80 40
- हरा प्याज 60 40
- कटहल 80 60
- फ्रासबीन 80-50 40
- खीरा 50 30