Move to Jagran APP

Himachal Vegetables Prices: आफत में जनता! ड्राइवरों की हड़ताल का हरी सब्जियों पर असर, सप्लाई न होने से लगातार बढ़ रहे दाम

Himachal Vegetables Prices ट्रक यूनियन की हड़ताल होने से इसका असर सब्जियों की सप्लाई पर भी पढ़ने लगा है। सब्जियों की सप्लाई घटने लगी है। इस कारण शिमला मेंउपनगरों में सब्जी के दाम मंडी के मुकाबले 10 से 15 रुपये ज्यादा ही रहते हैं। शिमला के संजौली लक्कड़ बाजार व विकास नगर में लोगों को महंगी सब्जी लोगों को मिल रही है।

By Shikha Verma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 02 Jan 2024 06:51 PM (IST)
Hero Image
Himachal Vegetables Prices: सब्जी मंडी में मंगलवार को भी सब्जी की कम सप्लाई आई है
जागरण संवाददाता, शिमला (Himachal Vegetables Prices/Hit and Run Law)। ट्रक यूनियन की हड़ताल होने से इसका असर सब्जियों की सप्लाई पर भी पड़ने लगा है। सब्जियों की सप्लाई घटने लगी है। इसके कारण इसके दामों में वृद्धि होने लगी है। सब्जी मंडी में मंगलवार को भी सब्जी की कम सप्लाई आई है।

सब्जियों के दाम बढ़ता देख बढ़ी खरीददारी

यदि बुधवार को भी सब्जी की सप्लाई सही प्रकार से नहीं होती है तो इसके दामों में और ज्यादा बढ़ोतरी हो। एक दिन ही सब्जियों की कम सप्लाई का होने से सब्जी के दामों में 10 प्रतिशत की बढ़ती हुई है। सब्जियों के दाम बढ़ते देखकर लोगों ने सब्जियों को ज्यादा मात्रा में खरीदना शुरू कर दिया है।

इसके कारण उनके पास एक-दो दिन का स्टॉक रह सके। शहर में सब्जियों की सप्लाई करने वाले अब ज्यादा किराया ले रहें है। किराया ज्यादा होने के कारण सब्जी के दाम भी ज्यादा हुए। सब्जी मंडी में र्दियों के दौरान सब्जी की आपूर्ति मैदानी इलाकों से होती है। इसलिए ज्यादा निर्भरता ट्रकों की सप्लाई पर ही रहती है। इस कारण एक ही दिन में सब्जी प्रभावित हो रही है।

दुकानदार मनमर्जी के वसूल रहे दाम

राजधानी के उपनगरों में सब्जी के दाम मंडी के मुकाबले 10 से 15 रुपये ज्यादा ही रहते हैं। शिमला के संजौली, लक्कड़ बाजार व विकासनगर में लोगों को महंगी सब्जी लोगों को मिल रही है। सब्जी के दाम 10 से 15 रुपये ज्यादा हैं। दुकानों में यहां पर रेट लिस्ट भी नहीं लगाई है। इससे दुकानदार लोगों से मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं।

सब्जी मंडी के अध्यक्ष बिशेषनर नाथ ने बताया कि सब्जी की सप्लाई तो आई है ,लेकिन कम आई है। सप्लाई देने वाले ज्यादा किराया ले रहे हैं। इसके कारण सब्जी के दामों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह से ट्रक यूनियन की हड़ताल रहती है तो सब्जी के दामों में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है।

इन सब्जियों के दाम इतने

  • टमाटर 40
  • मटर 40
  • आलू 28
  • फुल गोभी 30
  • बंद गोभी 30
  • प्याज 35
  • बीन 50
  • गाजर 40
  • शिमला मिर्च 60
  • ब्रोकली 60
यह भी पढ़ें- Himachal Bharti 2024: दसवीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां; छह जनवरी से इस जगह होंगे इंटरव्यू

यह भी पढ़ें- Himachal: सिरमौर का हर कोना होगा जमगम, जिले में 6500 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव; हर पंचायत होगी रोशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।