Himachal Weather: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिजाज, मैदानी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड; ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का अनुमान
हिमाचल में धूप के खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई। हालांकि दोपहर के समय हल्के बादल बाए। प्रदेश में लगातार धूप के खिलने से मैदानी क्षेत्रों में रात्रि को ज्यादा सर्दी दर्ज की जा रही है।
By Yadvinder SharmaEdited By: Shubham SharmaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 04:00 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, शिमला। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार करवार चौथ के दिन धूप खिली रहेगी। शाम के समय भी मौसम साफ रहेगा। चांद के दीदार में कोई व्यवधान नहीं आएगा। हालांकि 2 व 3 नवंबर को प्रदेश में ऊंची चोटियों पर एक दो स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। जबकि अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहेगा।
रात में मौसम ठंड
प्रदेश मे धूप के खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई। हालांकि, दोपहर के समय हल्के बादल बाए। प्रदेश में लगातार धूप के खिलने से मैदानी क्षेत्रों में रात्रि को ज्यादा सर्दी दर्ज की जा रही है।
दिन में हो रही तेज धूप
शिमला से ज्यादा सर्द रातें मंडी और सोलन में दर्ज की जा रही हैं। शिमला का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री जबकि मंडी में 8.3, चंबा 11.2 और सोलन में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया है। जैसे-जैसे धूप दिन में तेज पड़ रही है रात्रि व सुबह का तापमान मैदानी क्षेत्रों में उतना कम हो रहा है। सुबह और शाम की ठंडक बढ़ गई है, जबकि दिन में चटक धूप पड़ रही है।यह भी पढ़ेंः Assembly Election 2023: सात नवंबर से नहीं दिखा सकेंगे एग्जिट पोल, चुनाव आयोग ने लगाई रोक; इस डेट से मिलेगी मंजूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।