Move to Jagran APP

Himachal Weather: हिमाचल में लुढ़का पार, बारिश-बर्फबारी ने छुड़ाई कंपकंपी; अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी

Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके फलस्वरूप दोपहर समय बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते चंबा कांगड़ा कुल्लू मंडी सोलन और सिरमौर के कुछेक स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

By Parkash BhardwajEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 05:30 AM (IST)
Hero Image
Himachal Weather: औंधे मुंह गिरा तापमान, बारिश-बर्फबारी ने छुड़ाई कंपकंपी; अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। जिसके फलस्वरूप दोपहर समय बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। जनजातीय लाहुल-स्पीति, चंबा और किन्नर की ऊंची चोटियों पर कहीं-कहीं पर हल्का हिमपात होने की सूचना है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर के कुछेक स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

धर्मशाला, बैजनाथ, बड़ा भंगाल, भुंतर निरमंड और आनी, जोगेंद्रनगर, पंडोह, करसोग, शिमला, सुन्नी, ठियोग, कोटखाई, नारकंडा चौपाल, चायल, राजगढ़ और आसपास के कुछेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

12 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे

मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव से लोगों को अक्टूबर के महीने में दिसंबर और जनवरी की ठंड का एहसास होने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेते हुए भी देखा गया। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह तापमान जमाव बिंदु पास पहुंच गया है।

केलंग राज्य में सबसे ठंडा क्षेत्र रहा, यहां का न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कुकुमसेरी में 0.5 डिग्री, कल्पा में 3.4, नारकंडा में 6.7, रिकांगपिओ में 6.8, मनाली और सराहन में 8-8, सियोबाग में 9.5,भुंतर में 10.3, सोलन में 10.5, चंबा में 10.8, डल्हौजी में 10.9, मंडी में 11.1, शिमला और सुंदरनगर में 11.4, पालमपुर में 11.5, कांगड़ा में 12 और जुब्बड़हट्टी का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

29 अक्टूबर को फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में मंगलवार को भी प्रदेश में कई जगह पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि पहाड़ों पर हल्का हिमपात हो सकता है। विभाग में 25 अक्टूबर से अगले तीन दिन मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। इसके बाद 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बारिश-बर्फबारी का दौर फिर से शुरू होगा। इससे तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ जाएगी।

प्रदेश के शहरों में तापमान

  • शिमला, 11.4, 20.6
  • सुंदरनगर, 11.4, 28.7
  • भुंतर, 10.3, 28.2
  • कल्पा, 3.4, 16.7
  • धर्मशाला, 13.2, 27.0
  • ऊना, 12.5, 30.4
  • नाहन, 15.2, 24.9
  • केलंग, -0.2, 12.0
  • पालमपुर, 11.5, -
  • सोलन, 10.5, 24.3
  • मनाली, 8.0, 18.8
  • कांगड़ा, 12.0, 28.7
  • मंडी, 11.1, 24.2
  • चंबा, 10.8, 27.7
  • डलहौजी, 10.9, 16.8
  • कुफरी, 8.9, 15.7
यह भी पढ़ें- जानें Manali की मशहूर जगहों के बारे में, Adventure एक्टिविटी और प्राकृति प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं ये स्थान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।