Himachal Pradesh Flood: हिमाचल में भारी बारिश, 65 सड़कें बंद; छह जिलों में बाढ़ की चेतावनी
Himachal Weather Today हिमाचल प्रदेश के शिमला और सिरमौर में बारिश हुई। वहीं रोहतांग शिंकुला और बारालाचा में बर्फबारी भी हुई। मौसम विभाग ने छह जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है। सिरमौर जिला का पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे 707 शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के आदेश दिए।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अधिकतर स्थानों पर वर्षा हुई। सिरमौर और शिमला जिलों में भारी वर्षा हुई। नाहन में 168.3, धौलाकुआं में 67, जुब्बड़हट्टी में 53.2, नारकंडा में 19 व धर्मशाला में 13 मिलीमीटर वर्षा हुई।
लाहौल घाटी में शनिवार को लेडी ऑफ केलंग, रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम की चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। आज मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के कारण बाढ़ (Himachal Pradesh Floods) आने की चेतावनी जारी की है।
सिरमौर में पानी का तेज बहाव
जिला सिरमौर में रात भर से लगी बारिश के बाद रविवार सुबह मारकंडा नदी में पानी के बहाव तेज होने से साथ लगता हनुमान मंदिर बह गया। नाहन के सलानी पुल और आसपास भारी पानी आया है।बाढ़ में लापता लोगों की तलाश जारी
शिमला, कुल्लू व मंडी जिलों में 31 जुलाई की रात बादल फटने से आई बाढ़ में लापता लोगों की तलाश जारी। सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान तलाश अभियान में जुटे हैं। प्रदेश में 65 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।यह भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी; देखें मौसम का पूरा अपडेट लाहौल घाटी में बाढ़ आने से दारचा-शिंकुला मार्ग का लगभग 200 मीटर भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे जंस्कार से मनाली के बीच वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। शिंकुला के साथ लाहौल स्पीति में कई जगह नालों में बाढ़ आ रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।