बर्फबारी के बीच होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन, हिमाचल में इस दिन हिमपात के आसार; अगले पांच दिन तक ऐसा रहेगा मौसम
Himachal Weather News व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद तो पूरी नहीं हो सकी लेकिन अब नववर्ष (New Year 2024) का स्वागत हिमपात से होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नववर्ष से पूर्व और नववर्ष का स्वागत हिमपात के साथ हो सकता है। मौसम विभाग ने 30 व 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Update: देश के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है तो वहीं, हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। भले ही हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अभी तक हिमपात नहीं हुआ है, लेकिन नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद है।
नए साल पर होगी जमकर बर्फबारी
व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद तो पूरी नहीं हो सकी, लेकिन अब नववर्ष (New Year 2024) का स्वागत हिमपात से होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नववर्ष से पूर्व और नववर्ष का स्वागत हिमपात के साथ हो सकता है।
मौसम विभाग ने 30 व 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance in Himachal) सक्रिय होने से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई है। प्रदेश में सोमवार को दिनभर धूप खिली रही। इससे अधिकतम तापमान में एक से सात डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है।
अधिकतम तापमान में सबसे अधिक वृद्धि कुकुमसेरी में सात डिग्री की हुई है। चंबा में 3.8, नाहन व धर्मशाला में तीन डिग्री तापमान चढ़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।