पर्यटकों के लिए खुशखबरी, नए साल पर हिमाचल में होगी बर्फबारी; न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लगेंगे चार चांद, जानें मौसम का हाल
Himachal Weather Today हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सुबह से अधिकतर स्थानों पर धूप निकली है। ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्के बादल भी रहे। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में वर्षा (Rain in Himachal) की संभावना जताई है। ऐसे में पर्यटकों को नए साल पर बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather News Today: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सुबह से अधिकतर स्थानों पर धूप निकली है। ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्के बादल भी रहे। मैदानी क्षेत्रों में धूप निकलने से दिन में ठंड कम हुई। अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई।
बर्फबारी होने से लुढ़का पारा
मंगलवार को हिमपात (Snowfall in Himachal) होने से अधिकतम तापमान में दो से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई थी। इस समय स्थिति ये है कि शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पैदल चलते हुए पसीना पड़ रहा है। कारण ये है कि सूरज ढ़लने तक तापमान में अधिकता बरकरार है।
नए साल का बर्फबारी से होगा स्वागत
मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में वर्षा (Rain in Himachal) की संभावना जताई है।ऐसे में पर्यटकों को नए साल पर बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि पिछले एक महीने के दौरान तीन बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए थे, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता अधिक नहीं थी।
हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार
परिणामस्वरूप राज्य के अधिकांश हिस्सों में सूखे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई बार हिमपात होने से ऐसे क्षेत्रों में तापमान में भी गिरावट आई है। उनका कहना है कि इस माह के अंत में एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की स्थिति बनी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।