Himachal Weather: ठंड से ठिठुर रह हिमाचल: 12 जगहों पर माइनस में पारा, अभी और बढे़गी ठंड; बर्फबारी-बारिश की संभावना
Cold Wave in Himachal हिमाचल प्रदेश में दिन में हवा चलने से ठंड का दौर जारी। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति के कुकुमसेरी में -7.3 डिग्री सेल्सियस है। 12 स्थानों पर माइनस में पारा है। मौसम विभाग के अनुसार 15 व 16 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात (Snowfall in himachal) होने से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 08:56 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, शिमला। Cold Wave in Himachal: हिमाचल प्रदेश में दिन में हवा चलने से ठंड का दौर जारी। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति के कुकुमसेरी में -7.3 डिग्री सेल्सियस है।
समदो, कल्पा, केलंग, रिकांगपियो, नारकंडा, रिकांगपिओ, भुंतर, सुंदरनगर, मंडी, मनाली और सेऊबाग में भी न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। सबसे अधिक तापमान ऊना में 23.2 डिग्री सेल्सियस है।
बर्फबारी-बारिश होने से और गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार 15 व 16 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात (Snowfall in himachal) होने से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी।मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना कम है। प्रदेश में आज पूरा दिन भर धूप खिली रही, लेकिन तेज हवाओं के कारण ठंड बराबर महसूस होती रही। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि दो दिनों के लिए सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी करके निकल जाएगा।
कुछ हिस्सों में होगी बारिश
निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा (Rain in Himachal) होने की संभावना कम है। इसके पीछे कारण ये है कि जमीन की सतह के साथ चलने वाली गर्म हवाओं की जगह ठंडी हवाओं ने ले ली है, ऐसे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्षा होने की संभावना कम रहेगी।
यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हर दिन गिर रहा पारा, बढ़ रही ठंड...हिमाचल में आज बारिश-बर्फबारी के आसार, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।