Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी, रोहतांग सहित प्रमुख दर्रों पर हिमपात तो मनाली में वर्षा
Himachal Pradesh Weather Update हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है। रोहतांग सहित कई प्रमुख इलाकों में हिमपात और वर्षा ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। इसके चलते पर्यटकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Update: पिछले दो दिनों से रोहतांग दर्रों सहित शिंकुला, बारालाचा में हल्का हिमपात होने का क्रम चल रहा है, आज भी दोपहर बाद इन स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ और मनाली सहित निचले क्षेत्रों में वर्षा हुई। ऐसा माना जा है कि प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इसके चलते 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात होगा और निचले व मध्यम ऊंचाई वाले कई स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
मार्च में सात फीसदी अधिक हुई बारिश
मार्च माह से अब तक देखा जाए तो सामान्य से सात फीसदी अधिक वर्षा हुई है। इस अवधि के दौरान सामान्य तौर पर 162.9 फीसदी वर्षा होती है, लेकिन 176.8 फीसदी वर्षा हुई, जोकि अधिक है।मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि जिस तरह से एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, इससे तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है। न्यूनतम तापमान में भी लगातार कमी चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।