HIMCARE Card Yojana: खुशखबरी! हिमाचल में अब जब चाहो तब करा सकते हैं हिमकेयर कार्ड रिन्यू, लाखों परिवार होंगे लाभान्वित
हिमाचल के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल हिमकेयर कार्ड (HIMCARE Card Yojana) धारक अब वेबसाइट के माध्यम से कार्ड रिन्यू करा सकेंगे। प्रदेश में हिमकेयर के तहत 8.43 लाख परिवार पंजीकृत हैं। पहले वर्ष में एक बार ही 31 मार्च तक नवीनीकरण किया जा सकता था। पहले वर्ष में एक बार ही 31 मार्च तक नवीनीकरण किया जा सकता था।
राज्य ब्यूरो, शिमला। HIMCARE Card Yojana: हिमाचल प्रदेश के लाखों हिमकेयर कार्ड धारकों को राहत मिली है। हिमकेयर की वेबसाइट को अब कार्ड के नवीनीकरण के लिए खोल दिया है।
शुक्रवार शाम सात बजे से नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से नए कार्ड बनाने के साथ नवीनीकरण भी बंद कर दिया था। ऐसे में हिमकेयर योजना के लाखों लाभार्थियों को समस्या आ रही थी। हिमकेयर (Himcare Yojana) की वेबसाइट पर नवीनीकरण करने वालों को संदेश आ रहा था कि पांच जून तक नए कार्ड बनाने और नवीनीकरण पर रोक है।
8.43 लाख परिवार है पंजीकृत
अब केवल नए कार्ड बनाने पर रोक ही रह गया है। प्रदेश में हिमकेयर के तहत 8.43 लाख परिवार पंजीकृत हैं। पहले वर्ष में एक बार ही 31 मार्च तक नवीनीकरण किया जा सकता था। अब कभी भी कार्ड बनवाने के साथ उसका नवीनीकरण करवाया जा सकता है। चुनाव के कारण नए कार्ड बनाने पर रोक है।तीन वर्ष के लिए मिलता है कार्ड का लाभ हिमकेयर योजना (Himcare Yojana) के तहत तीन वर्ष के लिए योजना का लाभ मिलता है, जिसमें तीन वर्ष के लिए एक बार राशि जमा करवानी होती है। इसके आधार पर प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का कैशलेस उपचार का प्रविधान है।
क्या है हिमकेयर योजना?
हिमाचल में मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना (हिमकेयर) योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती हुए बिना भी रोगी के जरूरी टेस्ट निश्शुल्क हो जाते हैं।हिम केयर योजना के तहत मेडिकल कॉलेजों में सीटी, एमआरआइ निश्शुल्क होते हैं। साल में एक बार कार्डधारक इनका लाभ उठा सकते हैं। दोनों योजनाओं में पांच-पांच लाख रुपये का बीमा कवर है।यह भी पढ़ें- Himachal News: वाइब्रेंट विलेज योजना से आस, चीन से सटे गांवों का तेजी से होगा विकास; फिर से बसेगा कौरिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।