Move to Jagran APP

Holi 2024: लॉन्‍ग वीकेंड पर शिमला में आई सैलानियों की बहार, होली मनाने पहाड़ों पर पहुंचे पर्यटक; होटल हुए फुल

Holi 2024 होली पर पर्यटक भारी मात्रा में शिमला पहुंचे। शहर के होटल कारोबारियों की माने तो शहर में रविवार शाम तक ऑक्यूपेंसी करीब 80 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। बच्चों की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अभी स्कूलों में भी छुट्टियां चल रही है। ऐसे में लोग अपने परिवार सहित राजधानी शिमला व इसके साथ लगते क्षेत्रों में घूमने आ रहे हैं।

By Rohit Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 25 Mar 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
लॉन्‍ग वीकेंड पर शिमला में आई सैलानियों की बहार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। Holi 2024: होली और सप्ताहांत का एक साथ होना शिमला के पर्यटन कारोबारियों के लिए खुशियां लेकर आया है। मंदी की मार झेल रहे शिमला के पर्यटन कारोबारियों को राहत मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि होली और सप्ताहांत के एक साथ होने से शिमला में भारी संख्या में सैलानी आ रहे हैं। ऐसे में मंदी की मार झेल रहे शिमला के पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद जगी है कि सैलानियों के आने से उन्हें मुनाफा होगा।

80 प्रतिशत पहुंची होटल की ऑक्‍यूपेंसी

रविवार को सुबह से ही रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों की काफी भीड़ थी, लेकिन शाम आते-आते रिज और मालरोड सैलानियों से खचाखच भर गया। साथ ही कार्ट रोड से माल रोड को जोड़ने वाली पर्यटन निगम की लिफ्ट पर सैलानियों की लंबी लंबी कतारे लगी रही। कार्ट रोड से सैलानी पर्यटन निगम की लिफ्ट से मालरोड तक पहुंचते हैं। शहर के होटल कारोबारियों की माने तो शहर में रविवार शाम तक ऑक्यूपेंसी करीब 80 प्रतिशत तक पहुंच गई थी।

40 से 45 प्रतिशत का आया उछाल

करीब एक से दो सप्ताह पूर्व जहां शिमला में ऑक्यूपेंसी सिर्फ 30 से 35 प्रतिशत थी तो अचानक से इसमें अब 40 से 45 प्रतिशत का उछाल आया है। सैलानियों की संख्या बढ़ने से न सिर्फ लोगों पर्यटन निगम पर सैलानियों की लंबी लंबी कतारे लगी रही, बल्कि सड़कों पर जाम ने भी सैलानियों को खूब परेशान किया। हालांकि शिमला के पर्यटन कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि शहर में अब सैलानियों आना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP ने कांगड़ा और मंडी से की उम्मीदवारों की घोषणा, जन्मदिन के अगले दिन मिला कंगना को बर्थडे गिफ्ट

इस वजह से शिमला का रुख कर रहे सैलानी

शिमला के पर्यटन कारोबारी विक्रम ठाकुर का कहना है कि मैदानी इलाकों में अब गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में सैलानी शिमला पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर से बच्चों की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अभी स्कूलों में भी छुट्टियां चल रही है। ऐसे में लोग अपने परिवार सहित राजधानी शिमला व इसके साथ लगते क्षेत्रों में घूमने आ रहे हैं। ऐसे में पिछले कई महीनों मंदी की मार झेल रहे पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिली है।

यह भी पढ़ें: बागियों पर भड़के हिमाचल के मंत्री, कहा- जनता के सामने भाजपा का चेहरा बेनकाब; यहां नहीं चलेगी आया राम-गया राम की संस्कृति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।