जेब में पैसे नहीं तो भी होगा हिमाचल की सरकारी बसों में सफर, खुले पैसे देने का झंझट खत्म; प्रशासन ने तैयार किया ये प्लान
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में अब टिकट के लिए खुले पैसे देने का झंझट खत्म होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए निगम नई पहल करने जा रहा है। यात्री गूगल पे फोन पे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बस का टिकट दे सकेंगे। एचआरटीसी ने नई मशीनें खरीदी हैं।सकेंगे। सभी तरह के कार्ड और मोबाइल वॉलेट से किराया दे सकेंगे।
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal News: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में अब टिकट के लिए खुले पैसे देने का झंझट खत्म होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए निगम नई पहल करने जा रहा है। यात्री गूगल पे, फोन पे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बस का टिकट (Online fares in Himachal buses) दे सकेंगे।
ऑनलाइन बसों का किराया देंगे यात्री
एचआरटीसी ने नई मशीनें खरीदी हैं। टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीन के जरिये यात्री सभी तरह के कार्ड और मोबाइल वॉलेट से किराया दे सकेंगे। निगम प्रबंधन ने डिपो आरएम को इसके लिए कोड भी जारी किए हैं। राजधानी शिमला के लोकल डिपो और तारादेवी में ये मशीनें पहुंच गई हैं। 10 दिन में तारोदवी डिपो के लग्जरी बस सेक्सन में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
पालमपुर व धर्मशाला डिपो में मिलेगी सुविधा
परिचालकों को इसके बारे में बताया जा रहा है कि कैसे टिकट का भुगतान करना है। पहले निगम इन दो डिपुओं में फीडबैक देखेगा। देखा जाएगा कि किसी तरह की दिक्कत तो नहीं आ रही है। उसके बाद दूसरे चरण में पालमपुर व धर्मशाला डिपो में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।यह भी पढ़ें- Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिमाचल के किसानों की होगी शिरकत, इन अन्नदाताओं के काम काज से केंद्र सरकार गदगद
नई मशीनें करेंगी कार्ड रीड
एचआरटीसी प्रबंधन के अनुसार नई मशीनें कार्ड को रीड करेंगी। इसके अलावा ऑनलाइन किराया भी दिया जा सकेगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम काफी समय से इस पर काम कर रहा है। निगम के खाते में यह किराया सीधा जाएगा। इसका डाटा कैसे तैयार होगा, इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जल्द ही इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।