IGMC Shimla: मास्क तो पहन लिया पर दो गज दूरी नहीं बनाई तो कैसे बचेंगे कोरोना से, हो रही लापरवाही
आईजीएमसी में कोरोना के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सख्ती शुरू कर दी है। अस्पताल परिसर में बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है। मरीज व स्वजन मास्क पहनकर तो आ रहें है लेकिन शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहें है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 12 Apr 2023 09:54 PM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता । आईजीएमसी में कोरोना के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सख्ती शुरू कर दी है। अस्पताल परिसर में बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है। मरीज व स्वजन मास्क पहनकर तो आ रहें है लेकिन शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहें है।
आइजीएमसी में कार्डियोलॉजी वार्ड में मरीजों की बहुत ज्यादा भीड़ लगी हुए थी। वहां पर मरीजों ने बुधवार को मास्क तो पहने थे। लेकिन जगह की कमी के चलते शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो रहा था।
जगह कम होने के कारण भी मरीजों भीड़ ज्यादा
आम लोगों को जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें थे। मौसम साफ होने की वजह से अस्पताल में अधिक मरीज रुटीन के चैकअप के लिए भी अस्पताल में आ रहें है। इससे अस्पताल में रुटीन के मुकाबले ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इस वार्ड में जगह कम होने के कारण भी मरीजों भीड़ ज्यादा है। अस्पताल में रोजाना तीन हजार से ज्यादा ओपीडी होती है। बुधवार को अस्पताल में 2796 ओपीडी हुई है। इसमें आपातकालीन में 88 और ओपीडी में 2708 मरीज इलाज करवाने के लिए आए थे।शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहें मरीज
अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर प्रवीण भाटिया ने बताया कि मरीजों को मास्क लगाने के लिए मास्क लगाना जरूरी है लेकिन अस्पताल में मरीज शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहें है। मौसम साफ होने के कारण अधिक मरीज अस्पताल करवाने के लिए आ रहें है। इसलिए ओपीडी में मरीजों की ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।