हिमाचल में बरसेंगी राहत की फुहारें, आज से बदलेगा मौसम; इन जिलों मे होगी बारिश और बर्फबारी, जानें IMD का बड़ा अपडेट
हिमाचल में आज से राहत की फुहारें बरस सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज से 30 जनवरी तक किन्नौर लाहुल-स्पीति व चंबा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी ( Snowfall in Himachal) होने का पूर्वानुमान व्यक्त गया है। प्रदेश की चोटियों पर 27 जनवरी तक मौसम बदला हुआ रहेगा। राज्य के 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री में दर्ज किया गया है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Update: सूखे की कगार पर खड़े हिमाचल में आज से राहत की फुहारें बरस सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज से 30 जनवरी तक किन्नौर, लाहुल-स्पीति व चंबा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी ( Snowfall in Himachal) होने का पूर्वानुमान व्यक्त गया है। प्रदेश की चोटियों पर 27 जनवरी तक मौसम बदला हुआ रहेगा।
आज से हिमााचल में बारिश-बर्फबारी के आसार
28 व 29 जनवरी को किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा के साथ-साथ कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगडा, सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश के साथ बर्फबारी होगी।
जबकि 30 जनवरी को पहाड़ों के साथ-साथ मैदानों में भी बारिश (Rain in Himachal) होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रदेश में वीरवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बनी है और तीस दिसंबर तक प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना रहेगी ।
हिमाचल के 10 जिलों में माइनस में तापमान
प्रदेश में शीत लहर जारी है और ऊना, बिलासपुर, मंडी व कांगडा में बीते 24 घंटो के दौरान ठंडी हवाएं चल रही हैं। शीतलहर के प्रभाव से समूचे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
राज्य के 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस (Minus temperature in Himachal's 10 districts) डिग्री में दर्ज किया गया है। सुंदरनगर -0.5, कल्पा -3.5, ऊना -1.2, केलंग, कुकुमसेरी -10.6, नारकंडा -1.4, रिकांगपिओ -0.5, सेयोबाग -0.3 व समदो -5.3, बरठीं -0.6 में तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।