यहां सरकारी खजाने से हो रही है साहबों की मौज, चाय-कॉफी का खर्च जान हैरान रह जाएंगे आप
हिमाचल प्रदेश के नौकरशाह एक साल में लाखों रुपये चाय और काॅफी पर खर्च कर रहे है प्रदेश पर भले ही पचास हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज क्यों न हो।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Wed, 18 Sep 2019 11:44 AM (IST)
शिमला, रमेश सिंगटा। आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के सरकारी खजाने को नौकरशाह खुद पर खुले दिल से खर्चते हैं। प्रदेश पर भले ही पचास हजार करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज का बोझ क्यों न हो, कई बड़े साहब जलपान पर पैसा खर्च करने में माननीयों से पीछे नहीं हैं। वे एक साल में औसतन 35 लाख रुपये चाय, कॉफी व बिस्किट पर खर्च रहे हैं। यह हाल वहां का है, जहां से राज्य की सत्ता चलती है।
प्रदेश सचिवालय शिमला में करीब 100 अधिकारी बैठते हैं। एक अधिकारी का जलपान पर एक महीने का बिल तीन से नौ लाख रुपये आता है। मुख्य सचिव से लेकर अवर सचिव तक के अधिकारियों के जलपान का खर्च सरकार उठाती है। बेशक बाकी खर्चों की सीमाएं हैं मगर कितना पैसा जलपान का होगा, इसकी कोई सीमा नहीं है। पैसा सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के माध्यम से स्वीकृत होता है। दैनिक जागरण ने सूचना का अधिकार (आरटीआइ) के तहत जानकारी हासिल की जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
प्रदेश में कई सरकारें आई और गईं लेकिन इस मद में कोई कटौती नहीं कर पाईं। अभी 21 मार्च 997 को जारी जीएडी के ऑफिस मेमोरेंडम के तहत खर्च उठाया जा रहा है। यह ऑफिस मेमोरेंडम तत्कालीन वित्त आयुक्त एवं सचिव जीएडी ने जारी किया था। व्यवस्था इससे भी पुरानी है। प्रदेश पर ज्यों-ज्यों कर्ज बढ़ता गया, अफसरशाही के खर्चे भी बढ़ते गए।
किस अधिकारी का जलपान पर कितना खर्च
जनवरी 2018 में अधिकारियों ने दो लाख 83 हजार 96 रुपये जलपान पर खर्च किए। इनमें विशेष सचिव एसएडी 23217 रुपये के साथ पहले, एसीएस टू सीएम 18917 रुपये के साथ दूसरे और 17449 रुपये के साथ मुख्य सचिव तीसरे स्थान पर रहे। कुछ अधिकारी ऐसे भी रहे जिन्होंने 15 रुपये भी अपनी जेब से नहीं दिए। इसे भी सरकारी खजाने से लिया गया।
इन्होंने जलपान पर खर्च की कम राशि विशेष सचिव आइपीएच 60
अवर सचिव एआर 33संयुक्त सचिव गृह 30सचिव हाउसिंग 30उप सचिव राजस्व 30उप सचिव विधि 30अवर सचिव कृषि 15अतिरिक्त सचिव राजस्व 15विशेष सचिव वित्त 15अवर सचिव विधि 15जलपान पर अधिक खर्च करने वाले अधिकारीविशेष सचिव एसएडी 23217
एसीएस टू सीएम 18917मुख्य सचिव 17449प्रधान सचिव गृह 13425उप सचिव सीएम 12012एसीएस वन 8080विशेष सचिव कार्मिक 7869एसीएस आयुर्वेद 7683विशेष सचिव राजस्व 7527प्रधान सचिव आरडी 7482(खर्च रुपये में, जलपान पर खर्च जनवरी 2018 का)
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में आने से देवता कर सकते हैं इंकार, बतायी ये खास वजहइंडियन टेक्नोमेक कंपनी की संपत्ति होगी नीलाम, हाइकोर्ट का रोक से इंकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।