Move to Jagran APP

हिमाचल में सांप काटने पर तुरंत मिलेगा उपचार, हर PHC-CHC और 108 एंबुलेंस रखे जाएंगे एंटी वेनम टीके

हिमाचल (Himachal News) में अब सांप काटने वालों को तुरंत उपचार मिलेगा। इसके लिए प्रदेश के हर पीएचसी सीएचसी और 108 एंबुलेंस में एंटी स्नेक वेनम टीके उपलब्ध होगी। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने दी है। इसके अलावा हिमाचल सरकार प्रदेश में सांप के डसने से मरने वाले के परिजनों को 4 लाख रुपये देने पर भी विचार करेगी।

By Parkash Bhardwaj Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 28 Aug 2024 07:06 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में सांप काटने वालों को अब तुरंत मिलेगा उपचार।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल सरकार प्रदेश में सांप के डसने से होने वाली मौतों के मामले में संबंधित परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का विचार करेगी। इसके लिए सरकार राहत मैनुअल में आवश्यक संशोधन करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को विधानसभा में नियम 62 के तहत कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान दखल देते हुए की।

उन्होंने राजस्व मंत्री से इस संबंध में आवश्यक अध्ययन करने को भी कहा। बरसात के दिनों में खड्डों और नदियों के किनारे वाले क्षेत्रों में स्नेक बाइट की ज्यादा घटनाएं होती हैं, क्योंकि सांप बरसात के पानी में बहकर इन जगहों पर आ जाते हैं।

एंबुलेंस में भी रखे जाएंगे एंटी वेनम

इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर हुई चर्चा के उत्तर में कहा कि सांप के काटने पर अब लोगों को तत्काल उपचार मिलेगा। इसके लिए सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटी स्नेक वेनम टीका उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही हर 108 एंबुलेंस में भी एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सांप के काटने से अब नहीं जाएगी लोगों की जान! ये दवा हो सकती है कारगर, कोबरा के जहर को भी देगा मात

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के सभी सीएचसी में एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। वर्तमान में जिला भंडार धर्मशाला में 473 एंटी वेनम की वाइल उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में सर्पदंश की रोकथाम और नियंत्रण के लिए डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, सीएचओ और फार्मासिस्टों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इन्हें एंटी स्नेक वेनम के टीके लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है।

इससे पूर्व, विधायक केवल सिंह पठानिया ने सदन में “शाहपुर के हारचक्कियां व लंज में चिकित्सकों की कमी के कारण दो व्यक्तियों की सर्पदंश से आकस्मिक मृत्यु’’ का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जितनी भी 108 एंबुलेंस हैं, उनमें स्नेक बाइट की वैक्सीन रखी जाए। सांप के डंसने के कारण होने वाली मौत पर प्रभावितों को चार लाख रुपये की राहत राशि दी जाए।

यह भी पढ़ें: पहले सांप ने युवक को काटा, फिर युवक ने सांप को दो बार काटा; उसके बाद…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।