सावधान! हिमाचल में इन लोगों के राशन कार्ड होंगे ब्लॉक, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?
हिमाचल प्रदेश में तीन महीने से राशन नहीं लेने वालों के राशन कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे। अभी तक 2000 से ज्यादा राशन कार्ड ब्लॉक किए जा चुके हैं। इस संबंध में विभाग की तरफ से सभी जिलों के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं चंबा जिले में 4000 राशन कार्ड उपभोक्ताओं के राशन पर रोक लगाई गई है क्योंकि उन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है। प्रदेश में तीन महीने से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ता के कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे। इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई है।
2 हजार राशन कार्ड किए जा चुके हैं ब्लॉक
प्रदेश खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा तीन माह से राशन डिपो से राशन का कोटा न उठाने वालों के राशन कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे। इस संबंध में सभी जिलों के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक प्रदेश में करीब दो हजार से अधिक राशन कार्ड ब्लॉक किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल के इन लोगों से छीन जाएगा बीपीएल कार्ड, आखिर क्यों लिया गया ऐसा फैसला?
राशन कार्ड पर सस्ता राशन न लेने वालों के कार्ड ब्लॉक किए जा रहे हैं। इस संबंध में पोर्टल की पूरी तरह से निगरानी की जा रही है, जिससे ऐसे उपभोक्ताओं का पूरा डाटा तैयार कर उनके कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएं।
4000 राशन कार्ड उपभोक्ताओं के राशन पर रोक
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने चंबा के चार हजार राशन कार्ड उपभोक्ताओं के राशन पर रोक लगा दी है। राशन कार्ड में पंजीकृत उपभोक्ताओं की ओर से ई-केवाईसी न करवाने पर यह कार्रवाई हुई है। अब ये राशन कार्ड तब ही अनब्लॉक होंगे, जब उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाएंगे। ई-केवाईसी होने के बाद ही उपभोक्ताओं को राशन मिलेगा।जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चंबा की ओर से इस तरह की कार्रवाई करने का मकसद राशन कार्ड में पंजीकृत समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना है, जिससे विभाग शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करवा सके और सरकारी राशन के आवंटन में पारदर्शिता बनी रहे। जिला चंबा में एक लाख 36 हजार विभिन्न श्रेणियों के राशन कार्ड धारक हैं। इन राशन कार्डों के जरिए करीब साढ़े पांच लाख परिवारों को सरकारी राशन मिलता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।