Shimla में पंजाब के कारोबारी से जमीन के नाम पर 1.5 करोड़ से ज्यादा ठगे, रजिस्ट्री के टाइम मालिक दूसरा निकला
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग उप मंडल की जैस घाटी से एक जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह ठगी पंजाब के एक कारोबारी के साथ हुई है। इस कारोबारी से करीब 1 करोड़ 92 लाख में जमीन का सौदा किया गया और जब कारोबारी रजिस्ट्री करवाने के लिए आया तो जमीन का मालिक कोई अन्य ही व्यक्ति निकला।
By Anil ThakurEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 24 Sep 2023 02:30 PM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Land Fraud News शिमला जिले के तहत पड़ने वाले ठियोग उप मंडल में जमीन बेचने (Land Selling) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी पंजाब के एक कारोबारी के साथ हुई है। मामला ठियोग थाने के तहत पड़ने वाले जैस घाटी का है।
यहां पंजाब के कारोबारी ने 1 करोड़ 92 लाख में जमीन का सौदा किया। जमीन का सौदा पक्का होने के बाद 15 लाख रुपए बकायदा पेशगी यानि एडवांस के रूप में कारोबारी ने दिए। जब वह जमीन की रजिस्ट्री (Land Registry) करवाने के लिए आया तो जमीन का मालिक कोई अन्य ही व्यक्ति निकला। उसने कहा कि यह जमीन उसने खरीद ली है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अनिल सिंगला, पुत्र कृष्णा सिंगला, निवासी मंदिर वार्ड-9, 10 जवाहर नगर गुणयाना मंडी भटिंडा पंजाब ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।मामले की जांच शुरू
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ठियोग गजेड़ी के रहने वाले इंद्र सिंह पुत्र हीरा सिंह, प्रेम सिंह पुत्र हीरा सिंह, राजेंद्र, सिंह पुत्र हीरा सिंह, अजय पुत्र ज्ञान सिंह, कांता पत्नी ज्ञान सिंह, अक्षय पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह, दुर्गु पत्नी नारायण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- भूकंप से हिली हिमाचल की धरती, हल्के झटके हुए महसूस; पढ़ें कितनी रही तीव्रता
फाइनल डील के बाद एडवांस में 15 लाख दिए
पुलिस के अनुसार इन सभी लोगो ने जैस घाटी में अपने अपने शेयर की जमीन कारोबारी सिंगला को बेची थी। इस जमीन का सौदा 1 करोड़ 92 लाख में किया गया था। जमीन की फाइनल डील होने के बाद अग्रिम राशि यानि एडवांस में 15 लाख भी इन लोगो को दे दिए गए। बावजूद इसके इन लोगों ने इसी जमीन को किसी और को बेच दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने इन सभी आरोपितों को और साथ में पंजाब के कारोबारी को भी सोमवार को पुछताछ के लिए पुलिस थाना बुलाया है। पंजाब के कारोबरी ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा कि इन 8 लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद ही इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी।
ये भी पढ़ें:- अनधिकृत पार्किंग से लग रहा शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक जाम, वाहन मालिकों को नहीं जुर्माने का डर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।