Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

श्राद्ध में लोगों की पहुंच से दूर हुई सब्जी, फ्री में मिलने वाली धनिया थाली से गायब; और बढ़ेंगे प्याज के दाम

इस बार श्राद्ध में सब्जी के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। मटर 200 रुपये किलो टमाटर 70 रुपये किलो और धनिया 400 रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे में लोग रात के दौरान भी सब्जी का कम इस्तेमाल कर रहे हैं और इसकी जगह दाल का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजधानी शिमला में सब्जी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

By Shikha Verma Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 22 Sep 2024 09:58 PM (IST)
Hero Image
श्राद्ध में लोगों की पहुंच से दूर हुई सब्जी, फ्री में मिलने वाली धनिया थाली से गायब।

जागरण संवाददाता, शिमला। इस बार श्राद्ध में सब्जी के रेट ने आम आदमी की दिक्कत बढ़ा दी है। उन्हें श्रद्धांजलि के दौरान भी सब्जी की बजाय दाल से ही काम चलाना पड़ रहा है। सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं। मटर 200 रुपये किलो, टमाटर 70 रुपए किलो और धनिया जो कभी सब्जी के साथ मुफ्त में दिया जाता था। 400 रुपये किलो किलो बिक रहा है।

ऐसे हालात में लोग रात के दौरान भी सब्जी का कम इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह अधिक इस्तेमाल दालों का कर रहे हैं। राजधानी शिमला में सब्जी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में काफी उछाल आया है। वहीं शहर के अन्य स्थानों में सब्जी के दाम सब्जी मंडी से ज्यादा है। वहां पर सब्जी मंडी से 5 से 10 रुपये अधिक ही वसूले जा रहें है।

एक दो दिन में फिर बढ़ेंगे प्याज के दाम

लोअर बाजार सब्जी मंडी के दुकानदारों का कहना है आने वाले दिनों में प्याज के दाम और ज्यादा बढ़ जाएंगे। आने वाले दिनों में प्याज के दाम 100 तक हो सकते हैं। अभी सब्जी मंडी में 70 रुपये किलो प्याज का दाम है। पिछले दो तीन दिनों में ही प्याज के दामों में उछाल आया है।

पहले और अब सब्जी के दाम

  • प्याज 50 70
  • जिमीकंद 90 120
  • शिमला मिर्च 60 80
  • बीन 40 60
  • घीया 30 40
  • टमाटर 50 70
  • मटर 150 200
  • गोभी 60 100
  • पत्तागोभी 30 40
  • अर्बी 50 60