Himachal Day 2024: हिमाचल दिवस पर जयराम ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, केंद्र सरकार की गिनवाईं उपलब्धियां
Himachal Day 2024 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। साथ ही जयराम ने केंद्र सरकार की गारंटियों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में लक्ष्य 2047 रखा है। पीएम मोदी का लक्ष्य विकसित भारत है उन्होंने कहा कि देश भर को ध्यान रखते हुए संकल्प पत्र बना है 15 लाख सुझाव पत्र पार्टी को मिले थे।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Himachal Day 2024: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में हिमाचल दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में लक्ष्य 2047 रखा है।
पीएम मोदी का लक्ष्य विकसित भारत है, उन्होंने कहा कि देश भर को ध्यान रखते हुए संकल्प पत्र बना है 15 लाख सुझाव पत्र पार्टी को मिले थे। एक दशक मोदी ने अपने कार्यकाल के पूरा किया है और अब अगले दशक की तरफ बढ़ रही हैं।
मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोना: जयराम ठाकुर
देश को जो मोदी पर भरोसा है प्रधानमंत्री ने उसे टूटने नहीं दिया है, इसलिए यह बात कहीं जाती है कि मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोना है । 2019 के चुनावों में जो संकल्प पत्र आया था उसमें अधिंकाश कार्यों को पूरा किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि धारा 370 को हटाया गया है राम मंदिर का निर्माण हुआ है इसके अलावा 80 करोड़ो गरीबों को राशन दिया जा रहा है ।भाजपा संकल्प पत्र में ये खास
भाजपा संकल्प पत्र में 70 साल के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से अधिक घर बनाने का लक्ष्य रखा है।यह भी पढ़ें: Jairam Thakur: जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह को लेकर कही बड़ी बात, बोले- 'जिन्होंने रुलाया उन्हीं के नाम...'
उज्वला योजना के तहत अब इसका विकास शहरी क्षेत्र में भी किया जाएगा। सूर्य उदय योजना के तहत इसमें भी आगे बढ़ाया जाएगा, मुद्रा योजना के तहत दिव्यगो को भी घर का लाभा मिलेगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।