गोबर खरीद के मुद्दे को लेकर जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- किसानों को ठग रही सरकार
हिमाचल प्रदेश (Himachal News) में कांग्रेस सरकार पर गोबर खरीद के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने गोबर खरीदने की गारंटी दी थी लेकिन अब सरकार कह रही है कि वह गोबर नहीं कंपोस्ट खरीदेगी। जयराम ठाकुर ने सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में गोबर खरीद को मुद्दे पर सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने गोबर खरीदने की गारंटी दी थी।
'सस्ते दामों में कंपोस्ट खरीदना चाहती है सरकार'
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के सभी छोटे-बड़े नेताओं ने प्रदेश में हर मंच से कहा था कि सरकार बनने के बाद किसानों से वह दो रुपये किलों के हिसाब से गोबर खरीदेंगे और अब दो साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद सरकार कह रही है कि वह गोबर नहीं कंपोस्ट खरीदेगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में कांग्रेस की सभी प्रदेश, जिला और ब्लॉक इकाइयां तत्काल प्रभाव से भंग, नए सिरे से होगा गठन
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि क्या सरकार में बैठे मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य लोगों को गोबर और कंपोस्ट के बीच का अंतर नहीं समझते हैं। गोबर से कंपोस्ट बनने में कितना समय लगता है और कितने गोबर से कितनी कंपोस्ट बनती है, यह बात सरकार में बैठे लोग नहीं जानते हैं, लेकिन प्रदेश के किसान जानते हैं। एक तरफ देश में जीरो बजट खेती के लिए केंद्र सरकार योजनाएं ला रही है। दूसरी तरफ सरकार किसानों से बना-बनाया कंपोस्ट सस्ते दामों में खरीदना चाहती है।
'सुक्खू सरकार के सारे फैसले हास्यास्पद'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब किसान अपने गोबर से कंपोस्ट बना लेगा, तो फिर उसे कंपोस्ट को तीन रुपये प्रति किलो बेचने की आवश्यकता क्या है? इतनी मेहनत के बाद तैयार कंपोस्ट को खरीदने के लिए तीन रुपये की कीमत लगाना सरकार की संवेदनहीनता है। सरकार के सारे फैसले हास्यास्पद होते हैं। सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगने के ही प्रयास करती है।'फिर से प्रदेश के लोगों के साथ ठगी की बना रहे योजना'
बाकी की गारंटियों की तरह ही सरकार अब गोबर खरीद की गारंटी की भी खाना पूर्ति करना चाहती है। देश भर में हिमाचल सरकार और कांग्रेस की गारंटियों की वजह से हुई किरकिरी से कांग्रेस की पूरी पार्टी ही बैकफुट पर है। जिसके कारण मुख्यमंत्री को आलाकमान की तरफ से फटकार भी लगाई जा चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अब सार्वजनिक तौर पर कह दिया है कि गारंटी देने के पहले ही विचार करना चाहिए।
हिमाचल के वर्तमान हालात के कारण पूरे देश में हो रहे चुनावों में कांग्रेस की किरकिरी हुई है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं का लोगों के बीच जाना मुश्किल हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री पर दबाव है। इसलिए वह चुनाव के पहले गारंटी पूरी करने का दावा कर अपनी पीठ थपथपवाना चाहते हैं, इसलिए फिर से प्रदेश के लोगों के साथ ठगी करने की योजना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अच्छी खबर! बिजली बोर्ड कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पर 11 नवंबर को आ सकता है फैसला, हिमाचल सरकार ने दिए निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।