Himachal Election Result:8 दिसंबर को हिमाचल और गुजरात में फिर खिलेगा कमल: जयराम
गुजरात विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक एवं हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को तूफानी चुनाव प्रचार किया। उन्होंने नडीयाड़ वेजलपुर और नरानपुरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के लिए वहां के मतदाताओं से वोट मांगे।
By Parkash BhardwajEdited By: Richa RanaUpdated: Tue, 22 Nov 2022 10:00 PM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो। गुजरात विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक एवं हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को तूफानी चुनाव प्रचार किया। उन्होंने नडीयाड़, वेजलपुर और नरानपुरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के लिए वहां के मतदाताओं से वोट मांगे। जयराम ठाकुर ने तूफानी चुनाव प्रचार के दौरान चार घंटे में तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। नडीयाड़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पंकज देसाई, वेजलपुर से अमित ठकर और नरानपुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र पटेल के लिए प्रचार किया। चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर राज्यों का विकास करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पूर्व की कांग्रेस की सरकारों ने देश को बेचने का काम किया, जबकि भाजपा सरकार ने देश को बचाने का काम किया। आज देश में कांग्रेस की हालत ऐसी बन चुकी है कि उनके नेता भाजपा जाड़ो और कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकले हैं।
मैं थोड़ा सा सहयोग देने आया हूं
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गुजरात के चुनाव में थोड़ा सा सहयोग देने के लिए यहां आया हूं। हिमाचल में चुनाव हो चुके हैं और यहां के साथ ही मतगणना हागी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने इस बार नारा दिया कि सरकार नही हम रिवाज बदलेंगे और गुजरात की तरह लगातार बीजेपी की सरकारें बनाकर जनता की सेवा करेंगे।
ये भी पढ़ें: मंडी में चरस रखने के दोषी को 11 साल का कठोर कारावास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।