Himachal News: जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- हमने विकास को प्राथमिकता दी, Congress ने प्रतिशोध की राजनीति को
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने अपने सरकार में विकास को प्राथमिकता दी थीकांग्रेस प्रतिशोध की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। अपनी सरकार में बिना किसी भेदभाव के काम किया। जनहित को सर्वोपरि रखा। समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने का काम किया। कांग्रेस दस झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई।
जागरण संवाददाता, मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने अपने सरकार में विकास को प्राथमिकता दी थी,कांग्रेस प्रतिशोध की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। अपनी सरकार में बिना किसी भेदभाव के काम किया। जनहित को सर्वोपरि रखा। समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने का काम किया। पांच साल के कार्यकाल में रिकार्ड सड़कें बनाई, हिमकेयर, गृहिणी, सहारा, स्वावलंबन जैसी योजनाओं से प्रदेश के लोगों को सशक्त करने का काम किया। सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बजट को तीन गुना से भी ज़्यादा बढ़ा दिया।
दस झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस
कांग्रेस सरकार ने लोगों को दस झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल की। सत्ता में आते ही हमारी सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बंद करने के लिए उनके बजट को रोक दिया। आज लोगों को हिम केयर से निश्शुल्क इलाज मिल रहा है और न ही अशक्त लोगों को सहारा पेंशन। पहले से ही परेशान व्यक्ति को और परेशान करके सुक्खू सरकार ने यह साबित कर दिया कि उनमें मानवीयता भी नहीं बची है।
वीरभद्र सरकार ने चुनाव आचार संहिता के लागू होने के ठीक पहले खोले थे 21 डिग्री कॉलेज
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश में 1500 से अधिक संस्थानों को डिनोटिफ़ाई करने पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह की सरकार ने चुनाव आचार संहिता के लागू होने के ठीक पहले 21 डिग्री कालेज खोलने की घोषणा की थी। बजट का कोई प्रविधान नहीं किया था। जब हमें मौक़ा मिला तो हमने उन्हें बंद नहीं किया बल्कि उन्हें चलाने की व्यवस्था की।10 वर्ष में देश ने देखी विकास की नई यात्राजयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले दस साल के कार्यकाल में भारत ने एक ऐतिहासिक विकास यात्रा देखी, आने वाले समय में यह यात्रा इसी तरह से जारी रखने के लिए नरेन्द्र मोदी को हिमाचलवासियों से भारी संख्या में समर्थन देना है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के चलते हिमाचल की स्थिति पूरी तरह बदल गई है। आज हिमाचल में फ़ोरलेन सड़कें हैं, एम्स जैसा संस्थान है तो अटल टनल जैसी सुरंग के अलावा दर्जनों सुरंगें हैं। हिमाचल के लोग भी 400 पार के मिशन में चार की चार सीटों पर बहुमत देकर नरेन्द्र मोदी को अपना सहयोग देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।